Quinton de Kock (Image Credit- Twitter X)
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक (Quinton de Kock) ने जारी आईपीएल 2024 में एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि जारी आईपीएल सीजन का 15वां मैच आज 2 अप्रैल मंगलवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच खेला जा रहा है।
इस मैच में डिकाॅक ने एलएसजी के खिलाफ 35 रन बनाते ही आईपीएल में 3 हजार रनों को पूरा कर लिया है। वह टूर्नामेंट में 3 हजार रन बनाने वाले कुल 8वें विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
डिकाॅक से पहले क्रिस गेल, डेविड वाॅर्नर, शेन वाॅटसन, कीरोन पोलार्ड और जोस बटलर इस कारनामे को अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही अब वह एलीट लिस्ट में साउथ अफ्रीका की ओर से आईपीएल में 3 हजार रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस और एबी डिविलियर्स के बाद कुल तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
डिकाॅक ने इन रिकाॅर्ड्स को भी किया अपने नाम
साथ ही बता दें कि 3 हजार रनों को पूरा करने के साथ डिकाॅक आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा अर्धशतक (24) लगाने के मामले में केएल राहुल और एमएस धोनी की बराबरी भी कर ली है। इसके अलावा डिकाॅक आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले कुल छठे बल्लेबाज बन गए हैं। डिकाॅक ने इस कारनामे को करने के लिए मात्र 99 पारियों का सहारा लिया है।
LSG ने आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा 182 रनों का टारगेट
दूसरी ओर मुकाबले में डिकाॅक की पारी के बारे में बताएं तो उन्होंने 56 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं डिकाॅक की इस पारी की बदौलत एलएसजी आरसीबी के सामने जीत के लिए 181 रनों का टारगेट देने में सफल रही है। हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि क्या आरसीबी एम चिन्नास्वामी मैदान पर इस टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?