Shikhar Dhawan Stumping (Pic Source-X)
इस समय चंडीगढ़ में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही है और उन्होंने पांच ओवर के भीतर ही 20 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। पंजाब किंग्स का टॉप ऑर्डर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा। हैदराबाद टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तीन ओवर में 15 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। पंजाब टीम की ओर से कप्तान शिखर धवन भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
बता दें, भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी और हेनरिक क्लासेन की शानदार स्टंपिंग की वजह से शिखर धवन SRH के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। इस मैच में शिखर धवन को लगातार क्रीज के बाहर निकलकर बड़े शॉट्स की कोशिश करते हुए देखा जा रहा था।
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने काफी अच्छा फैसला लिया और क्लासेन से स्टंप्स के नजदीक आकर विकेटकीपिंग करने को कहा। धवन ने फिर से वही गलती की और भुवनेश्वर की गेंद पर क्रीज से बाहर आकर बड़ा शॉट खेलने चाहा। हालांकि गेंद उनके बल्ले से मिस हो गई और क्लासेन ने बेहतरीन विकेटकीपिंग करते हुए शिखर धवन को वापस पवेलियन की राह दिखाई।
𝗤𝘂𝗶𝗰𝗸 𝗛𝗮𝗻𝗱𝘀 𝘅 𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿𝗯 𝗥𝗲𝗳𝗹𝗲𝘅𝗲𝘀 ⚡️
Relive Heinrich Klaasen’s brilliant piece of stumping 😍👐
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #PBKSvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/sRCc0zM9df
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2024
पंजाब किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ निराशाजनक शुरुआत
पंजाब टीम को यह मैच जीतने के लिए 183 रनों की जरूरत है। हालांकि उनकी शुरुआत बेहद खराब रही है। शिखर धवन के अलावा जॉनी बेयरस्टो भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। इंपैक्ट खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह भी चार रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब किंग्स इस समय काफी खराब स्थिति में है।
हैदराबाद टीम की बात की जाए तो युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। नीतीश रेड्डी ने पंजाब के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। अब्दुल समद ने 25 रनों का योगदान दिया जबकि ट्रेविस हेड ने 21 रन बनाए।