BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: क्या संजू सैमसन ने ठुकराया CSK की कप्तानी का ऑफर? इस मुद्दे में फंसाए जाने के बाद सामने आया अश्विन का रिएक्शन

IPL 2024: क्या संजू सैमसन ने ठुकराया CSK की कप्तानी का ऑफर? इस मुद्दे में फंसाए जाने के बाद सामने आया अश्विन का रिएक्शन

#image_title

Sanju Samson-MS Dhoni and R Ashwin. (Image Source: BCCI-IPL/X)

सोशल मीडिया पर इस समय प्रतिष्ठित मीडिया चैनल, पत्रकारों और खिलाड़ियों का हवाला देते होते खबरें वायरल करने का ट्रेंड चल रहा है। भारत के अनुभवी ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin), जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, ने X पर एक यूजर को जमकर फटकार लगाई है।

ऐसा आर अश्विन (R Ashwin) ने इसलिए किया, क्योंकि उसने उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जाने की अफवाह के बारे में झूठी खबर फैलाने के लिए क्रेडिट दिया था।

मुझे क्रेडिट देते हुए झूठ मत बोलो: R Ashwin

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उन सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि उनके कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी की जगह कप्तान बनाने के लिए उनसे संपर्क किया गया था।

यहां पढ़िए: IPL 2024: “कम से कम ₹12 या ₹13 करोड़ की बोली लगने वाली है”- शाहरुख खान को लेकर बोले RR के स्पिनर

रविचंद्रन अश्विन ने न केवल एक खिलाड़ी के रूप में बल्कि एक कप्तान के रूप में सैमसन में CSK के रुचि को लेकर भ्रम फैलाने वाली खबरों का खंडन किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस तरह की कोई भी अफवाह न फैलाए।

Sanju Samson ने CSK के ऑफर को ठुकरा दिया?

इस बीच, @CricketWithRosh नाम के एक यूजर ने कल रात एक्स पर लिखा: “आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- संजू सैमसन को CSK द्वारा एक कप्तान के रूप में संपर्क किया गया था, जिसे लगभग अंतिम रूप दे दिया गया था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि संजू ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। भविष्य में ऐसा होने की निश्चित संभावना है।”

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अश्विन ने उस स्टेटमेंट को “फेक” और “झूठ” करार दिया और यह सुनिश्चित किया कि इस मामले पर कोई गलत खबर न फैलाई जाए। अश्विन उस यूजर की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा: “फेक खबर! मुझे क्रेडिट देते हुए झूठ मत बोलो 🙏।”

Fake news! Dont lie quoting me 🙏

— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) November 29, 2023

Exit mobile version