RCB and Aakash Chopra. (Image Source: IPL-Instagram)
Indian Premier League 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 29 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए जारी आईपीएल 2024 के दसवें मैच में सुनील नारायण (Sunil Narine) के खिलाफ परफेक्ट रणनीति के गेंदबाजी नहीं कर पाई, जिस कारण उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 7 विकेट की मात झेलनी पड़ी।
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि विराट कोहली ने 59 गेंदों में 83 रन बनाए, जबकि KKR ने 5.5 ओवरों में 85 रन बना लिए थे, तो इससे पता चलता है उन्होंने कितनी तेज शुरुआत की थी। क्रिकेट एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि KKR के बल्लेबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
Sunil Narine के खिलाफ सही प्लानिंग नहीं कर पाई RCB: Aakash Chopra
आकाश चोपड़ा ने कहा RCB के गेंदबाजों को सुनील नारायण (Sunil Narine) के खिलाफ बार-बार बाउंसर और यॉर्कर फेंकने की जरूरत थी, जिसमें वे सफल नहीं हुए और इसका खामियाजा उन्हें KKR के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ भुगतना पड़ा।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा: “सुनील नारायण जब ओपनिंग करते हैं, तो खाका बिल्कुल साफ होता है- ‘या तो मैं रहूँगा या तुम रहोगे’। वह उसी अंदाज में खेलते हैं, छक्के मारने की कोशिश करते हैं। हर कोई जानता है कि उन्हें रोकने के लिए आपको बार-बार बाउंसर और यॉर्कर फेंकने की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप इसमें सफल नहीं होते हैं, जैसे बेंगलुरु को पहले छह ओवर में सफलता नहीं मिली, तो वह मैच को आपकी पकड़ से बहुत दूर ले जाता है।”
RCB के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई
उन्होंने आगे कहा, “उनके साथ फिल साल्ट भी थे। फिल साल्ट ने पहले ही ओवर में 18 रन ठोक दिए थे। वह शानदार थे। अगर चीजों को संदर्भ में रखा जाए, तो विरोधी टीम ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विराट कोहली ने 83 रनों तक पहुंचने के लिए 59 गेंदें खेलीं और कोलकाता 5.5 ओवर में पहले ही 85 रन बना चुका था। चाहे अल्जारी जोसेफ हों, मोहम्मद सिराज हों या यश दयाल, सभी की खूब पिटाई हुई।”