IPL भारत में काफी लोकप्रिय है और इसे फैंस एक त्योहार की तरह मनाते हैं। क्रिकेट प्रेमी इस लीग में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का खूब समर्थन करते हैं। यह लीग भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के लिए किन खिलाड़ियों को चुना जाए और किस खिलाड़ी को टीम में आने के लिए अभी और मेहनत करने की जरूरत है इसका फैसला लीग से किया जाता है।
टीम इंडिया को ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी इसी लीग से मिले हैं जो आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, ऐसे में फैंस से लाकर चयनकर्ताओं तक, सभी की निगाहें उन खिलाड़ियों पर होगी की कौन आने वाले 5 सालों में टीम इंडिया के लिए बेस्ट खिलाड़ी साबित होंगे।
4. रिंकू सिंह (Rinku Singh)
Rinku Singh. (Image Source: BCCI)
एक फिनिशर के रूप में रिंकू सिंह ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्हें आईपीएल 2023 के प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया में डेब्यू करने का भी मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं।
रिंकू सिंह ने भारत के लिए खेले 15 T20Is मैचों में 20 छक्के जड़े हैं और 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के टी-20 टीम के लिए रिंकू सिंह बेहद ही परफेक्ट फिट हैं और हमें आने वाले 5 सालों में रिंकू सिंह के करियर में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
3. उमरान मलिक (Umran Malik):
Umran Malik (Pic Source-Twitter)
टीम इंडिया के युवा सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल में अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों के होश उड़ा देते हैं। बल्लेबाज को उमरान की रफ्तार समझ ही नहीं आती है। आईपीएल में धमाल मचाने के बाद उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि, वह थोड़े नर्वस लगे जिसके कारण उनका प्रदर्शन खराब रहा। इसके वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से फिलहाल दूर रखा है।
उमरान मलिक आगे आने वाले समय में अपनी रफ्तार के वजह से टीम इंडिया में जरूर शामिल होंगे। उन्हें बस अपने लाइन-लेंथ पर काम करना है। उसके बाद जो नाम महान गेंदबाज ब्रेट ली और शोएब अख्तर ने कमाया था, उमरान मलिक भी वहीं नाम कमाएंगे।
2. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh):
Arshdeep Singh. (Image Source: BCCI)
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया का जहीर खाना कहा जाता है। कुछ खिलाड़ियों को लगता है की उनमें जहीर खान की झलक नजर आती है। क्रिकेट पंडितों का मानना है की अर्शदीप सिंह आने वाले समय में जहीर खान की कमी पूरी कर सकते हैं। पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज पूरी दुनिया में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए महशूर हैं, वैसा ही नाम अर्शदीप सिंह भी करेंगे।
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए भी खेला है, लेकिन टीम प्रबंधन उनपर भरोसा इसलिए नहीं जताया पा रही क्योंकि डेथ ओवर्स में उनके आंकड़ें निराशनजक है। अर्शदीप अगर अपने इस कमी को पूरा कर दें तो टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे खुल जाएंगे। अर्शदीप के पास जो ताकत है उससे वह टीम इंडिया के लिए किसी एक नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट में खेले सकते हैं और नाम कमा सकते हैं।
1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal):
Yashasvi Jaiswal (Image Source: IPLT20)
इस खिलाड़ी के परिचय की जरूरत नहीं है। आईपीएल में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल ने कुछ ऐसी यादगार पारियां खेली हैं जिनके बदौलत वो टीम इंडिया में चुने गए हैं। उसके बाद भी वह यही नहीं रुके, उन्होंने हर फॉर्मेट में अपने बल्ले की गूंज सुनाई और अपने नाम का लोहा मनवाया है।
यशस्वी जायसवाल आगे आने वाले 5 नहीं 10 सालों तक टीम इंडिया के क्रिकेट टीम में बने रहेंगे। यशस्वी जायसवाल वह खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट में खेलेंगे और इंडिया के ओपनिंग पेयर को मजबूती देंगे।