KL Rahul (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। 8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी एक शानदार मैच खेला गया था जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में लखनऊ की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।
यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और 33 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। तमाम लोगों ने केएल राहुल की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की है। यही नहीं मैच खत्म होने के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को भी केएल राहुल के ऊपर नाराज होते हुए देखा गया।
अब ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2024 के बचे हुए अपने मुकाबलों में कप्तानी पद से हट सकते हैं। यह रिपोर्ट लखनऊ के हालिया प्रदर्शन के बाद सामने आई है। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी इस सीजन में दो मैच और खेलने हैं और रिपोर्ट के मुताबिक राहुल इन दोनों में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक बचे हुए मुकाबलों में केएल राहुल सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे और उनके इस फैसले को टीम मैनेजमेंट ने भी सपोर्ट किया है। अगर यह बात सच है तो लखनऊ सुपर जायंट्स के बचे हुए मुकाबलों में टीम की कप्तानी निकोलस पूरन करते हुए नजर आ सकते हैं।
केएल राहुल को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सूत्र ने बताया कि, ‘अब लखनऊ को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है और बीच में पांच दिनों का अंतराल है। अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है लेकिन यह बात पक्की है कि राहुल बचे हुए मैच में अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहेंगे। राहुल के इस फैसले से मैनेजमेंट को भी कोई परेशानी नहीं है।’
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 12 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 6 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। 12 अंकों के साथ लखनऊ टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। टीम ने इस सीजन में शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन पिछले कुछ समय में उनके फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है।