BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024 के फाइनल में KKR ने SRH को दी करारी शिकस्त, मैच के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ मनाया जीत का जश्न

Gautam Gambhir With His Family (Pic Source-X)

आज यानी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की।

हालांकि मैच खत्म होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच गौतम गंभीर को उनके परिवार के साथ जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया। इस पूरे सीजन ही गौतम गंभीर की कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया।

ऐसे कई फैसले थे जो गौतम गंभीर ने इस टूर्नामेंट में लिए थे और यह सभी कोलकाता के लिए सकारात्मक साबित हुए। मैच के खत्म होने के बाद गौतम गंभीर की अपने परिवार के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Gautam Gambhir with his family. ❤️ pic.twitter.com/1nTbDm0t4Y

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

मैच की बात की जाए तो हैदराबाद टीम कोलकाता के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 18.3 ओवर्स में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। हैदराबाद टीम के लिए सबसे निराशाजनक बात यह थी कि वो लगातार अंतराल में अपने विकेट खोती रही। हैदराबाद टीम की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। पैट कमिंस के अलावा एडन मार्करम ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 ओवर के भीतर ही दो विकेट खोकर 114 रन बना लिए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सुनील नारायण छह रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद वेंकटेश अय्यर और Rahmanullah Gurbaz ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की ओर से 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं गुरबाज़ ने 39 रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। श्रेयस अय्यर ने 6* रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद और कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट झटका।

Exit mobile version