Matthew Hayden and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल के जारी सीजन का एलिमिनेटर मैच कल 22 मई को राजस्थान राॅयल्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RR vs RCB) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में आरसीबी को राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।
तो वहीं एक बार फिर आरसीबी का आईपीएल ट्राॅफी जीतने का सपना टूट गया। दूसरी ओर, अब आरसीबी की इस हार को लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) का बड़ा बयान सामने आया है।
एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की हार पर मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान आया सामने
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा में मैथ्यू हेडन ने कहा- ठीक है आरसीबी हार गई, देखिए इस हार का विराट कोहली से कोई लेना-देना नहीं है। आपको पता है कि उन्होंने अपनी पूरी आत्मा और दिल दांव पर लगा दी। मैच में ध्रुव जरेल का रनआउट शानदार था। मेरे लिए कोहली के आंकड़े हास्यास्पद हैं। उसके पास 8 हजार आईपीएल और बहुत सारे टी20 रन हैं।
हेडन ने आगे कहा- मुझे विराट कोहली की एक बात अच्छी लगती है कि वे प्रतिस्पर्धा में विश्वास रखते हैं। आपको टीम में उनके जैसे किसी खिलाड़ी की तलाश होती है जो फ्रेंचाइजी का लीडर हो, और कोहली जैसे खिलाड़ी को आप 100 प्रतिशत अपनी टीम में चाहते हो। वह बस रन बनाते हैं और यह सीजन उनके लिए शानदार रहा है।
दूसरी ओर, आईपीएल 2024 में विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 157.70 के बेहतरीन स्ट्राइक से कुल 741 रन बनाए हैं। साथ ही वह जारी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
तो वहीं अब कोहली 2 जून से शुरू होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?