Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants (Image Credit- Twitter X)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच जारी आईपीएल सीजन का 64वां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं इस मुकाबले में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने एक बेहतरीन कैच लपक, विरोधी टीम के बल्लेबाज शे होप को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। राहुल के कैच लपकने की वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि राहुल ने यह कैच दिल्ली के पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर लपका। रवि विश्नोई ने ओवर की इस गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर फेंका, जिसपर बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में होप के बल्ले से शाॅट मिसटाइम हो गया। हालांकि, इस कैच को लपकते हुए मिड ऑफ की ओर खड़े राहुल के परेशानी वाली स्थिति में आ गए थे, लेकिन गेंद के हाथ के छटकने के बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने एक लंबी डाइव लगाकर कैच को पूरा किया।
देखें केएल राहुल द्वारा पकड़े गए इस शानदार कैच की वीडियो
Catch destroys an exciting partnership.pic.twitter.com/PYERqgdgCf#KLRahul #Playoffs #DCvsLSG #DelhiCapitals #LucknowSuperGiants #TristanStubbs #IshantSharma
#CSKvsRCB #RCBvsCSK— six6slive (@six6slive) May 15, 2024
दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 10 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय अभिषेक पोरेल 54 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर मौजूद हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, स्वास्तिक चिकारा, ललित यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर व कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर: मणिमरन सिद्धार्थ, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।