Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: केएल राहुल और निकोलस पूरन की साझेदारी की वजह से LSG ने दी MI को मात

IPL 2024: केएल राहुल और निकोलस पूरन की साझेदारी की वजह से LSG ने दी MI को मात

KL Rahul and Nicholas Pooran (Pic Source-X)

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए शानदार मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन एक बार फिर काफी निराशाजनक रहा। बता दें, इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। लखनऊ की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने छह ओवर के भीतर ही 49 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे।

हालांकि टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। जहां एक तरफ कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए वहीं निकोलस पूरन ने 29 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 75 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

यही नहीं राहुल और निकोलस ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 109 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारी की वजह से मुंबई इंडियंस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई थी। निकोलस पूरन और केएल राहुल की साझेदारी ही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रही।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा आयुष बडोनी ने 10 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 22* रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रनों का योगदान दिया। दीपक हुडा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 11 रन बनाकर आउट हो गए। क्रुणाल पांड्या ने 7 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12* रनों का योगदान दिया।

लखनऊ ने दी मुंबई को मात

मुंबई इंडियंस की ओर से पीयूष चावला ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि नुवान थुसारा ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। मुंबई की ओर से यही दो गेंदबाज थे जिन्होंने इस मैच में विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। रोहित शर्मा के अलावा नमन धीर ने 28 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 62* रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।मुंबई इंडियंस की ओर से इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके जबकि मोहसिन खान और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

আরো ताजा खबर

विराट कोहली नहीं बल्कि ये भारतीय है बाॅलीवुड एक्टर Hugh Jackman का पसंदीदा क्रिकेटर

Hugh Jackman (Image Credit- Twitter X)हाॅलीवुड सुपरस्टार और वाॅल्वोरीन फेम ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) ने अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर को चुना है। हालांकि, जब उन्होंने अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर को...

भारत की वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को भारी फायदा, BGT सीरीज की टिकट ब्रिकी में हुआ बंपर इजाफा

Border-Gavaskar Tests Series (Image Credit- Twitter X)भारत के क्रिकेटर्स का क्रेज कुछ ऐसा है कि, चाहे दुनिया के किसी भी कोने में मैच हो वहां उनके चाहने वाले पहुंच ही...

युवा Team India पहले मैच के लिए है तैयार, कई खिलाड़ियों का डेब्यू देखने को मिलेगा इस बार

(Image Credit- Instagram)Team India और Zimbabwe के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, जिसे लेकर भारतीय टीम में पहली बार चुने गए युवा खिलाड़ी काफी...

WCL 2024: इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस मैच के लिए लगभग सारी मैच टिकट्स बिकी, पढ़ें बड़ी खबर 

India Champions vs Pakistan Champions (Image Credit- Twitter X)जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में आज 6 जुलाई, शनिवार को बहुप्रतीक्षित मैच इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस (India Champions vs...