Kuldeep Yadav (Pic Source-X)
आज यानी 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं राजस्थान के खिलाड़ी दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे। टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। पोरेल के अलावा Jake Fraser-McGurk ने 20 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
जवाब में राजस्थान टीम एक समय काफी अच्छी स्थिति में थी और ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेंगे। हालांकि दिल्ली की ओर से अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में इस मैच का रुख पूरी तरह से अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। बता दें, राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली के खिलाफ मैच जीतने के लिए अंतिम तीन ओवर में 41 रन चाहिए थे और उनके पांच विकेट बचे हुए थे।
दिल्ली की ओर से यह ओवर कुलदीप यादव फेकने आए और उन्होंने इसमें सिर्फ चार रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। कुलदीप ने पहले Donovan Ferreira को एलबीडब्ल्यू किया जो इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे थे। इसके बाद कुलदीप ने अपने इसी ओवर की अंतिम गेंद पर अश्विन का भी विकेट झटका। रविचंद्रन अश्विन दिल्ली के खिलाफ दो रन बनाकर आउट हो गए। कुलदीप यादव की बात की जाए तो उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को दी मात
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से Tristan Stubbs ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 41 रनों की तूफानी पारी खेली। राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में राजस्थान टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
रियान पराग ने 27 रनों का योगदान दिया जबकि शुभम दुबे ने 25 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव के अलावा मुकेश कुमार और खलील अहमद ने दो-दो विकेट झटके।