BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: कुमार संगकारा ने DC के खिलाफ संजू सैमसन के विवादास्पद आउट पर रखी अपनी राय 

IPL 2024 कुमार संगकारा ने DC के खिलाफ संजू सैमसन के विवादास्पद आउट पर रखी अपनी राय

IPL 2024 कुमार संगकारा ने DC के खिलाफ संजू सैमसन के विवादास्पद आउट पर रखी अपनी राय

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के जारी सीजन का 56वां मैच कल 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ 20 रनों से जीत हासिल की है। लेकिन इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन के आउट होने के बाद क्रिकेट जगत में एक नया विवाद पैदा होता हुआ नजर आया है।

हुआ यूं कि दिल्ली से जीत के लिए मिले 222 रनों का पीछा करते हुए संजू सैमसन कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और 46 गेंदों में 86 रन बना चुके थे। लेकिन उनकी इस कमाल की पारी एक विवादास्पद फैसले की दुखद अंत हुआ।

राजस्थान की पारी के 16वें ओवर में मुकेश कुमार द्वारा फेंकी गई चौथी गेंद पर, संजू एक शाॅट लाॅन्ग ऑन की ओर खेलते हैं, लेकिन इस शाॅट को बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे शे होप पकड़ लेते हैं, लेकिन इस दौरान देखने में ऐसा लगता है कि होप का पांव बाउंड्री रोप से छू गया है। मैदानी अंपायर इसके बाद इसे तीसरे अंपायर से रिव्यू कराते हैं, लेकिन थर्ड अंपायर भी संजू को आउट करार देते हैं।

इसके बाद संजू सैमसन और राजस्थान का खेमा खासा नाराज होता हुआ नजर आया। साथ ही संजू के आउट होने के बाद डगआउट से DC टीम के मालिक पार्थ जिंदल भी संजू को मैदान छोड़ने का इशारा कर रहे थे। मैदान पर काफी नोंकझोंक के बाद, अंत में संजू मैदान से वापिस चले गए। दूसरी ओर, अब संजू सैमसन के इस विवादास्पद आउट पर राजस्थान राॅयल्स टीम के हेड कोच और क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

कुमार संगाकारा ने संजू के आउट होने पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ संजू के आउट होने को लेकर कुमार संगाकारा ने क्रिकबज के हवाले से कहा- जैसा कि आप जानते हैं कि यह निर्भर करता है कि रिप्ले और एंगल पर, लेकिन कभी-कभी आपको लगता है कि पैर छू गया है। थर्ड अंपायर द्वारा फैसला करना मुश्किल था।

मैच एक निर्णायक मोड़ पर था। क्रिकेट में ऐसा ही होता है। हम इसे अपने-अपने नजरिए से देख सकते हैं, लेकिन आप जानते हैं कि अंत में आपको थर्ड अंपायर का फैसला मानना ही होगा। हमारी जो अलग राय है, उसे हम अंपायर्स के साथ साझा करेंगे और इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version