Pat Cummins and Mitchell Starc (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ। बता दें कि इस आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे थे। गौरलतब है कि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में बिकने वाले दो सबसे महंगे खिलाड़ी बने, कमिंस को 20.5 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद और स्टार्क को रिकाॅर्ड 24.75 करोड़ रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था।
दूसरी ओर, आईपीएल नीलामी में इतने बिकने महंगे बिकने के बाद पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज और कोच जेसन गिलिप्सी (Jason Gillespie) ने बड़ा बयान दिया है। जेसन का कहना है कि कमिंस खेल के छोटे प्रारुप के लिए नहीं बने हैं, तो स्टार्क अपने प्राइस टैग को जस्टीफाई नहीं करते।
जेसन गिलिप्सी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को लेकर बात करते हुए SEN Radio को दिए एक इंटरव्यू में जेसन गिलिप्सी ने कहा- पैट कमिंस एक स्पष्ट रूप से एक क्वालिटी गेंदबाज और एक क्वालिटी लीडर है। हमने यह देखा है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि टी20 क्रिकेट उसका एक बेस्ट फाॅर्मेट है। पर्सनली कहूं तो वह एक टेस्ट गेंदबाज है। टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन देखने लायक है।
तो वहीं जेसन ने आगे स्टार्क को लेकर कहा- मुझे लगता है कि वह एक बढ़िया खरीदारी है। टूर्नामेंट में बहुत सारा पैसा है, हम सभी ये जानते हैं। लेकिन मैं मिचेल के लिए बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। मुझे लगता है कि यह बस इस बात पर निर्भर है कि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज कितनी स्विंग के साथ गेंदबाजी करा पाता है।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: ‘वह एक ऐसी टीम है जो आईपीएल जीत सकती है’ सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर AB de Villiers ने की बड़ी भविष्यवाणी