(Image Credit- Instagram)
IPL 2024 की ट्रॉफी इस बार KKR टीम ने अपने नाम की है, जहां पूरे सीजन ये टीम टॉप का प्रदर्शन करती आई और फाइनल में भी SRH के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। वहीं इस जीत के बाद खिलाड़ियों से ज्यादा उत्साहित, SRK नजर आए और उन्होंने टीम के साथ वो खास जश्न मनाया जिसे लेकर Harshit Rana पर बैन लगा था।
गौतम गंभीर हैं KKR टीम के लकी चार्म
जी हां, KKR टीम के लिए गौतम गंभीर लकी चार्म है, जो इस सीजन भी साबित हो गया। कोलकाता टीम ने साल 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था, उस समय गंभीर इस टीम के कप्तान थे। वहीं IPL 2024 में गौतम KKR के साथ बतौर मेंटोर जुड़े और फिर से टीम ने चेपॉक में ट्रॉफी उठाते हुए इतिहास रच दिया।
IPL 2024 की ट्रॉफी, Kavya Maran और SRK का ये वाला जश्न
*Shah Rukh Khan और पूरी KKR टीम का ट्रॉफी के साथ आया एक नया वीडियो।
*वीडियो में SRK और पूरी टीम बार-बार FLYING KISS वाला जश्न मना रही है।
*SRK ने ऐसा जश्न मनाकर BCCI और पूरी SRH टीम को चिढ़ाने का काम किया है।
*साथ ही इस दौरान किंग खान अपने टीम के खिलााड़ियों के परिवार वालों से भी मिले।
SRK के FLYING KISS वाले जश्न पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
IPL 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान अय्यर का खास वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
SRH के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
IPL 2024 के पूरे सीजन SRH टीम के बल्लेबाजों को खौफ देखने को मिला था, लेकिन खिताब जंग में टीम का हर एक धाकड़ बल्लेबाज सुपर फ्लॉप रहा। जिसके बाद पैट कमिंस की सेना सिर्फ 113 रनों पर ढेर हो गई, इस दौरान KKR टीम के हर गेंदबाज ने अपनी झोली में विकेट डाला और टीम का काम आसान बना दिया। जिसके बाद कोलकाता टीम ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया और खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस बार IPL की ऑरेंज कैप विराट कोहली ने अपने नाम की, तो पंजाब टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया।