Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले हैं ये 5 बल्लेबाज

Travis Head. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) ऑक्शन के लिए मंच सजने लगा है और अब से कुछ घंटों बाद ही खिलाड़ियों के नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी लिस्ट तैयार कर ली होगी। कुछ टीमों के पास अच्छे इम्पेक्ट प्लेयर्स की भी लिस्ट होगी, जिन पर उनकी नजर होगी।

इसके अलावा कुछ बल्लेबाजों पर भी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकते हैं। इस ऑर्टिकल में हम ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बार में चर्चा करेंगे, जो आईपीएल 2024 की नीलामी में सबसे महंगे हो सकते हैं।

1. ट्रैविस हेड (Travis Head)

Travis Head. (Photo Source: Sydney Seshibedi/Gallo Images/Getty Images)

आईपीएल 2024 ऑक्शन में ट्रैविस हेड क्यों छाए रहेंगे, इसके बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सनसनी मचाई है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मैच विनिंग शतक लगाकर उन्होंने भारत के सपने को चकनाचूर कर दिया।

वह पावरप्ले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही स्पिन के खिलाफ भी बेहतर नजर आते हैं। हेड गेंदबाजी भी करते हैं और महत्वपूर्ण मौकों पर टीम को विकेट निकाल कर देते हैं। ये चीजें उन्हें वैल्यूएबल ऑलराउंडर बनाती है। इसलिए मिनी ऑक्शन में उनकी बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है।

2. हैरी ब्रूक (Harry Brook)

Harry Brook (Pic Source-Twitter)

हैरी ब्रूक ने आईपीएल के पिछले संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया, जहां वह प्रभावित करने में असफल रहे। हालांकि, उन्होंने केकेआर के खिलाफ शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद वह संघर्ष करते नजर आए। एक समय के बाद उन्हें टीम में अपनी जगह भी गंवानी पड़ी।

ब्रूक के बल्लेबाजी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं होगा, क्योंकि वह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता और स्पिन खेलने की उनकी क्षमता हमेशा आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए परेशानी का सबब बना है, लेकिन हैरी ब्रूक निश्चित रूप से कई फ्रेंचाइजी के लिस्ट में होंगे।

3. जोश इंगलिस (Josh Inglis)

Josh Inglis. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पिछले महीने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने बल्ले से छाप छोड़ा। वर्ल्ड कप के बाद हुए टी-20 सीरीज में इंगलिस ने शानदार शतक बनाया। वह स्पिन और तेज गेंदबाजी के अच्छे बल्लेबाज हैं। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपिंग भी करते हैं।
आईपीएल 2024 ऑक्शन में इंगलिस के अत्यधिक मांग होने की संभावना है, क्योंकि उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा सकते हैं।

4. जी अजितेश (G Ajitesh)

जी अजितेश ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में अपने बल्ले से धमाल मचाया। उनकी आईपीएल 2024 की नीलामी में डिमांड होने की उम्मीद है। उनके पास विस्फोटक बल्लेबाजी करने की क्षमता है और विकेटकीपर होने के साथ-साथ वह किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

वह तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन को भी बखूबी खेलते हैं। अजितेश पहले ही कई टीमों के ट्रायल में हिस्सा भी ले चुके हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स उनके लिए दांव नहीं लगाती हैं तो थोड़ा हैरान करने वाला होगा, क्योंकि वह लोकल प्लेयर को तरजीह देना चाहेंगे।

5. समीर रिजवी (Sameer Rizvi)

Sameer Rizvi

समीर रिजवी एक ऐसे प्लेयर हैं, जिनकी ऑक्शन में भारी डिमांड होने की उम्मीद है। रिजवी ने हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश टी-20 लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सहित कई टूर्नामेंटों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।

उसके बाद के टूर्नामेंट में रिजवी ने 140 की स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाए। बल्लेबाजी के अलावा रिजवी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इसलिए उनके जैसा क्वालिटी प्लेयर मिनी-ऑक्शन में सस्ते में नहीं बिकेगा।

আরো ताजा खबर

AUS vs IND: ‘टूट गया और रो पड़ा’ पर्थ टेस्ट मैच में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू पर हर्षित राणा

Australia vs India, 1st Test (Image Credit- Twitter X)  भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के...

हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट में की जबरदस्त गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की महत्वपूर्ण सलाह को दिया क्रेडिट

Harshit Rana (Image Credit- Twitter X)टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेल रही है। इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से हर्षित...

IPL 2025 Auction LSG Prediction: श्रेयस अय्यर को टारगेट करेगी लखनऊ! क्या होगी रणनीति?

Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)IPL 2025 Auction LSG Prediction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है। ऑक्शन सउदी अरब, जेद्दा में...

‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है’ पर्थ टेस्ट को लेकर इरफान ने दिया मजाकिया रिएक्शन

Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो...