BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: एबी डी विलियर्स पहुंच चुके हैं भारत, अब RCB टीम को एलिमिनेटर मैच में जमकर चीयर करते हुए आएंगे नजर

IPL 2024 एबी डी विलियर्स पहुंच चुके हैं भारत अब RCB टीम को एलिमिनेटर मैच में जमकर चीयर करते हुए आएंगे नजर

IPL 2024 एबी डी विलियर्स पहुंच चुके हैं भारत अब RCB टीम को एलिमिनेटर मैच में जमकर चीयर करते हुए आएंगे नजर

AB De Villiers (Pic Source-X)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स को हाल ही में भारत में देखा गया। बता दें, एबी डी विलियर्स उन कुछ विदेशी क्रिकेटर्स में से हैं जिनकी फैन फॉलोइंग भारत में भी काफी ज्यादा है। एबी डी विलियर्स को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है और उनकी फील्डिंग भी हमेशा ही शानदार रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग में भी एबी डी विलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से भाग ले चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की ओर से इस अनुभवी बल्लेबाज ने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। टीम को अपना अगला मैच 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। यह एलिमिनेटर मैच है और अब जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी भारत आ चुके हैं तो ऐसा कहा जा सकता है कि वो भी इस मैच को देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जरूर आएंगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें एबी डी विलियर्स को भारत के एक रेस्टोरेंट के बाहर देखा जा सकता है। Mufaddal Vohra ने यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है जिसके कैप्शन पर उन्होंने लिखा है कि, ‘एबी डी विलियर्स भारत में है। उम्मीद लगाई जा सकती है कि हम उन्हें आरसीबी के मैच के दौरान स्टेडियम में देखें।’

यह रही एबी डी विलियर्स की वीडियो:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार वापसी करते हुए इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। उन्होंने शुरुआती 7 मैच में सिर्फ एक में जीत मिली थी। हालांकि इसके बाद टीम ने धमाकेदार वापसी की और अपने बचे हुए 6 मुकाबलों को जीता।

आरसीबी टीम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मैच को भी वो अपने नाम जरूर करना चाहेंगे। आरसीबी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वो अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। फिलहाल टीम का आत्मविश्वास काफी ज्यादा है और उन्हें हराना राजस्थान रॉयल्स के लिए इतना आसान नहीं होगा।

Exit mobile version