Andrew Flintoff (Pic Source-X)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स के अभ्यास सत्र के दौरान देखा गया। बता दें, एंड्रयू फ्लिंटॉफ दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हालांकि अब पूर्व खिलाड़ी पहले से ज्यादा बेहतर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम के अभ्यास को देखने के लिए एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी ईडन गार्डन पहुंचे। कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर और कोच चंद्रकांत पंडित के साथ एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी अभ्यास सत्र के दौरान टीम के खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण बातें बताते हुए देखा गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें एंड्रयू फ्लिंटॉफ को देखा गया। उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘एक खास Guest हमारे अभ्यास मैच के दौरान- एंड्रयू फ्लिंटॉफ है यहां।’
यह रहा कोलकाता नाइट राइडर्स का ट्वीट:
A special guest at our practice match – @flintoff11 is here! 💜 pic.twitter.com/iHVvd4NNPF
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 19, 2024
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स 23 मार्च को कोलकाता की ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी निराशाजनक रहा था और टीम ने 14 मैच में से 12 अंक हासिल किए थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में टीम सातवें पायदान पर थी।
सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन भी पिछले सीजन में काफी खराब था। उन्होंने 14 मैच में 8 अंक हासिल किए थे और अंक तालिका में टीम सबसे निचले स्थान पर थी। हालांकि आगामी सीजन को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले सीजन से काफी मजबूत दिख रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में श्रेयस अय्यर भी कोलकाता टीम से जुड़ चुके हैं। बता दें, चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि आगामी सीजन में उन्हें टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा।