Rishabh Pant (Pic Source-X)
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने काफी अच्छी शुरुआत की है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत राजस्थान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और 13 गेंदों में एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत का विकेट इस मैच में युजवेंद्र चहल ने झटका।
बता दें, आईपीएल 2024 के बाद वेस्टइंडीज और USA में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और इस शानदार टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इस टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है। ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन पिछले कुछ मैच में वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। तमाम भारतीय फैंस भी इस बात से काफी निराश होंगे कि ऋषभ पंत को मैच में शुरुआत तो मिल रही है लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन में पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को अपने फॉर्म में जल्द से जल्द वापस आना होगा।
दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतना है बेहद जरूरी
अगर दिल्ली को इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें राजस्थान के खिलाफ मैच को जीतना होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक आईपीएल 2024 में 11 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 6 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। दिल्ली के इस समय 10 अंक है और आईपीएल 2024 के अंक तालिका में टीम 6वें पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक 10 मैच खेले हैं जिसमें से आठ में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 16 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।