Matheesha Pathirana & Brett Lee (Photo Source: X/Twitter)
IPL 2024: मुंबई इंडियंस को 20 रनों से पिछले मुकाबले में हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की चौथी जीत दर्ज की। मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए MI 186 रन ही बना पाई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने 4 बड़े विकेट चटकाए थे, गेंदबाज के शानदार स्पेल ने ही टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली मथीशा पथिराना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ब्रेट ली का कहना है कि पथिराना जैसा खिलाड़ी एक जनरेशन में एक ही होता है।
वह लगातार ताकतवर होता जा रहा है- ब्रेट ली
MI बनाम CSK मैच के बाद ब्रेट ली ने जियोसिनेमा पर मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उस जैसा खिलाड़ी एक जनरेशन में एक ही होता है। स्लिंगर के मामले में शायद 2.0, लेकिन आज रात उसने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है। यह एक अलग विकेट था, हाथ से बाहर था। लेकिन उसे चार विकेट मिले, वह इससे संतुष्ट हैं। वह एक प्यारा बच्चा भी लगता है, वह लगातार ताकतवर होता जा रहा है और यही एक बड़ा कारण है कि Men in Yellow अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बाकी भी उसकी तरह ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।’
मथीशा पथिराना चोटिल रहने के चलते दो मैचों से बाहर थे, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार वापसी कर उन्होंने सीएसके की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे। मथिशा पथिराना ने ईशान किशन (23), सूर्यकुमार यादव (0), तिलक वर्मा (31) और रोमारियो शेफर्ड (1) को आउट किया था।
आईपीएल 2024 में मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) तीन मैचों में अब तक 11.00 के औसत और 7.33 की इकॉनमी से 8 विकेट ले चुके हैं। पथिराना पर्पल कैप की सूची में इस वक्त 8वें स्थान पर है।