Irfan Pathan and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान और ऑलाराउंडर हार्दिक पांड्या की डेथ ओवर गेंदबाजी की जमकर आलोचना की है। बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन का 29वां मैच कल 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।
वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे। पांड्या ने तीन ओवर में गेंदबाजी करते हुए कुल 43 रन खर्चे थे, जिसमें आखिरी ओवर में धोनी ने पांड्या के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाए हुए 20 रन बटोरे थे। इस ओवर में मैच का मूमेंटम मुंबई के बजाए चेन्नई की ओर शिफ्ट हो गया था। साथ ही इससे पहले हार्दिक ने जब हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी की थी, तो उस मैच भी औसत प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 46 रन खर्चे थे।
इरफान पठान ने की हार्दिक की गेंदबाजी की आलोचना
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की आलोचना करते हुए इरफान पठान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है। इरफान ने अपने अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से कहा-
आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या ने आकाश मधवाल की गेंदबाजी में विश्वास की कमी और डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में उनके कौशल की कमी को दर्शाया।
देखें इरफान पठान की ये सोशल मीडिया पोस्ट
Hardik Pandya bowling the last over showed the lack of faith on Akash madhwal’s bowling and his own lack of skill as a death over bowler.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 14, 2024
तो वहीं, इस मैच के बारे में जानकारी दें तो सीएसके ने मुंबई पर 20 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी। मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे। चेन्नई के लिए मैच में गायकवाड़ ने 69 और शिवम दूबे ने 66 रनों की शानदार पारी खेली, तो 20वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने मात्र 4 गेंदों में लगातार तीन छक्कों की मदद से 20 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
इसके बाद जब मुंबई चेन्नई से मिले 207 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 186 रन ही बना पाई। हालांकि, मुंबई के लिए रोहित ने 105* रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।