Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2024: इन पांच विदेशी प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी दिखाएगी ठेंगा, ऑक्शन में रहेंगे अनसोल्ड

Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। तमाम क्रिकेट फैंस इस शानदार ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनमें से 214 भारतीय हैं जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी है।

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर बड़ी बोली लग सकती है जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो अनसोल्ड जा सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर कोई भी फ्रेंचाइजी बोली नहीं लगा सकती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह हो सकता है कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में इतना अच्छा नहीं रहा है।

1- बेन कटिंग

Ben Cutting. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2016 के फाइनल मुकाबले में बेन कटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों में 39 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि उस सीजन के बाद बेन कटिंग इस टूर्नामेंट में अपनी छाप बिल्कुल भी नहीं छोड़ पाए।

इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में उन्हें फिर से सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए देखा गया। हालांकि उस सीजन में उन्होंने चार मैच में सिर्फ 51 रन बनाए।  बेन कटिंग को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 2.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उनका प्रदर्शन 2018 और 2019 संस्करण में काफी निराशाजनक रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में अपना नाम दर्ज किया है और अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा है। पिछले कुछ समय से बेन कटिंग अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं और यही वजह है कि आगामी संस्करण में भी उन पर कोई भी टीम बोली नहीं लगाना चाहेगी।

2- डेविड वीजे

David Wiese RCB. (Photo Source: BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेविड वीजे को पिछले संस्करण में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उनका प्रदर्शन 2023 में काफी निराशाजनक रहा था। डेविड वीजे ने तीन मैच में सिर्फ 21 रन ही बनाए थे। यही नहीं उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम नहीं किया और काफी रन लुटाए।

आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेविड वीजे को रिलीज कर दिया है हालांकि उन्होंने 2024 ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपए रखा है।

डेविड वीजे भी पिछले काफी समय से अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने कई फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेला लेकिन किसी में भी वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

3- जेसन होल्डर

Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जेसन होल्डर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। दोनों ही डिपार्टमेंट में वो अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।

यही वजह है कि आगामी संस्करण से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जेसन होल्डर में 8 मैच में सिर्फ 12 रन बनाए और चार विकेट झटके। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में भी जेसन होल्डर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।

पिछले दो संस्करण जैसन होल्डर के लिए इतने अच्छे नहीं रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आगामी संस्करण के लिए अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए रखा है। शायद ही कोई फ्रेंचाइजी हो सकती है जो आगामी संस्करण में होल्डर के ऊपर बोली लगाई।

4- जिमी नीशम

Jimmy Neesham. (Photo Source: IPL/BCCI)

न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन के लिए अपना नाम शामिल किया है। अभी तक जिमी नीशम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, और राजस्थान रॉयल्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग में जिमी नीशम ने 12 मुकाबलों में सिर्फ 61 रन बनाए हैं और सिर्फ आठ विकेट अपने नाम किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन अभी तक काफी निराशाजनक रहा है।

यही चीज सभी फ्रेंचाइजी को पता है और शायद ही कोई नीशम के ऊपर आगामी संस्करण में बोली लगाएगा।

5- टिम साउदी

Jaipur: Tim Southee of Royal Challengers Bangalore in action during an IPL 2018 match between Rajasthan Royals and Royal Challengers Bangalore at Sawai Mansingh Stadium in Jaipur, on May 19, 2018. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी संस्करण से पहले न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज टिम साउदी को रिलीज कर दिया। बता दें, टिम साउदी के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों का काफी अनुभव है।

हालांकि आईपीएल में टिम साउदी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। पिछले संस्करण में टिम साउदी ने सिर्फ दो मैच खेले और उसमें वो दो ही विकेट ले पाए।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टिम साउदी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे और यही वजह है कि कोई भी फ्रेंचाइजी उन पर बोली नहीं लगाना चाहेगी।

আরো ताजा खबर

SA के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, तीन साल बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

PAK Cricket Team (Photo Source: Getty Images)पाकिस्तान ने बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान और...

IND vs AUS: शुभमन गिल हुए मेलबर्न टेस्ट से बाहर, रोहित हारे टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs AUS (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरू हो चुका है। चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल को...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट से पहले सुनील गावस्कर की ये सलाह ऋषभ पंत के लिए साबित हो सकती है वरदान

Sunil Gavaskar and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के...

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, बाबर आजम की हुई वापसी

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी...