Hardik Pandya. (Image Source: BCCI-IPL)
आज यानी 15 दिसंबर को मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए अपनी टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है। बता दें, हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी गई है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। अब आगामी संस्करण में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
तमाम फैंस इस चीज को लेकर काफी हैरान है कि आखिर क्यों हार्दिक पांड्या को आगामी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस टीम का कप्तान बनाया गया है जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पिछले कई संस्करणों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारणों के बारे में कि आखिर क्यों मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाकर काफी अच्छा फैसला लिया है।
1- हार्दिक पांड्या का आईपीएल में कप्तान के रूप में है काफी अच्छा रिकॉर्ड
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 और 2023 सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी की थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।
यही नहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन के फाइनल में भी अपनी जगह बनाई। हालांकि फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जब गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था तब तमाम लोगों ने फ्रेंचाइजी के इस फैसले की जमकर आलोचना की थी।
हालांकि हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार कप्तानी से तमाम आलोचकों की बोलती बंद कर दी। कुछ ऐसा ही हमें इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में भी देखने को मिल सकता है।
2- मुंबई इंडियंस टीम से खेलने का है काफी अनुभव
बता दें, हार्दिक पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस टीम से ही की थी। उन्होंने कई संस्करणों तक मुंबई इंडियंस की ओर से कई शानदार मुकाबला खेले और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम को काफी अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें सभी खिलाड़ियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा कब क्रिकेटिंग करियर से संन्यास लेंगे लेकिन उनके बाद मुंबई इंडियंस को एक अनुभवी कप्तान की बेहद जरूरत होगी।
हार्दिक पांड्या यह भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। आईपीएल के साथ-साथ हार्दिक पांड्या के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कप्तानी करने का काफी अनुभव है और भविष्य में रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में हार्दिक पांड्या ही टीम की कमान संभालेंगे।
3- पिछले काफी समय से रोहित शर्मा ने टी-20 मुकाबलों में नहीं लिया है भाग
बता दें, भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले काफी समय से राष्ट्रीय टीम की ओर से टी20 मैच नहीं खेले हैं। वहीं हार्दिक पांड्या को लगातार टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा और बीसीसीआई भी यही चाहेगा कि रोहित शर्मा के ऊपर वर्कलोड का ज्यादा भार ना आए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी ऐसा देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा कुछ मुकाबलों में आराम करें। रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआती लीग मैच और अगर टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल, एलिमिनेटर और फाइनल मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की ओर से लगातार मुकाबले खेलने होंगे।