BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2024: आखिरकार RCB ने बदल दिया टीम का नाम, जर्सी भी बदली

IPL 2024 आखिरकार RCB ने बदल दिया टीम का नाम जर्सी भी बदली

IPL 2024 आखिरकार RCB ने बदल दिया टीम का नाम जर्सी भी बदली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Source: X/RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2024 के शुरू होने से पहले टीम का नाम बदल दिया है। फ्रेंचाइजी ने अब आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर दिया है। आरसीबी अब इसी नाम के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी। 22 मार्च को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में आरसीबी का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

इससे पहले आरसीबी ने 17 सालों के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीती है। दरअसल, WPL 2024 के फाइनल में स्मृति मंधाना की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी की झोली में पहली ट्रॉफी डाली है। इस जीत के बाद RCB फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं है। वह अब तक जीत के जश्न में डूबे हुए हैं।

वहीं IPL 2024 के शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने RCB Unbox का आयोजन किया। इस इवेंट में आरसीबी की महिला टीम को WPL 2024 का खिताब जीतने के लिए सम्मानित किया गया। RCB Unbox इवेंट के दौरान पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने महिला टीम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

इसके साथ ही अनबॉक्स इवेंट में आरसीबी की नई जर्सी का अनावरण भी किया गया। जर्सी के अनावरण कार्यक्रम में विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसिस और स्मृति मंधाना मौजूद रहे।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेन्स टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। लगभग एक दशक तक विराट कोहली टीम के कप्तान रहे, लेकिन वह भी टीम को एक ट्रॉफी नहीं दिला सके। मगर आरसीबी की महिला टीम ने वुमेन्स प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में यह ट्रॉफी जीत ली।

IPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम :

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार वैशाक, आकाश दीप, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम करन, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन

Exit mobile version