RCB Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी गेंदबाजी को और मजबूत करने के लिए आईपीएल ऑक्शन से पहले वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेजलवुड जैसे अपने कुछ प्रमुख प्लेयर्स को रिलीज़ कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए अपनी बोली को आखिरी लेवल तक पहुंचा दिया, केवल 23.25 करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद ऑलराउंडर के लिए 20.25 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई।
उस स्थिति का विश्लेषण करते हुए, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद दौड़ से बाहर हो जाता, तो आरसीबी को बड़ा झटका लगता क्योंकि टीम को अधिक क्वालिटी वाले प्लेयर्स की जरूरत थी। उन्होंने कहा कि चिन्नास्वामी की फ्लैट पिच से टीम को मदद नहीं मिलती और इससे उनकी टीम काफी कमजोर हो जाती।
आकाश चोपड़ा ने पैट कमिंस को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो में कहा कि, “उन्होंने पूरी तरह से मन बना लिया था कि वे किसी भी कीमत पर पैट कमिंस को चाहते हैं और वे उसके पीछे चलते रहे, पैडल उठाते रहे। बात 20 करोड़ तक पहुंच गई और मैंने हाथ जोड़कर कहा- ‘थोड़ा सोचो.’ अगर आपको पैट कमिंस 20 करोड़ में मिले होते और आपके पास 23.25 करोड़ होते तो क्या पैट कमिंस दोनों छोर से गेंदबाजी करते?”
उन्होंने आगे कहा कि, “अगर उन्होंने पैट कमिंस को खरीदा होता, अगर SRH उस स्तर पर हट जाता, और वे उसे 20 करोड़ में खरीद लेते, तो उनकी टीम बेहद कमजोर हो जाती। जब आपने इतने सारे खिलाड़ियों को रिलीज किया और अगर आपने सपाट पिच वाले छोटे चिन्नास्वामी मैदान पर पैट कमिंस को चुना होता, तो आपको बहुत नुकसान होता।”
अंत में आकाश चोपड़ा ने मजाकिया अंदाज में आरसीबी से SRH को ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कार्ड भेजने के लिए कहा क्योंकि उनका मानना है कि 2016 के विजेताओं ने कमिंस की बोली से पीछे न हटकर फ्रेंचाइजी को बचा लिया। 46 वर्षीय ने यह भी उल्लेख किया कि आरसीबी को मिचेल स्टार्क और गेराल्ड कोएत्ज़ी के लिए बोली नहीं लगाते देखना उनके लिए आश्चर्यजनक था।
यह भी पढ़े :ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नौमान अली की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती