Sunrisers Hyderabad (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराया था और इस सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो बार मैच हार चुके हैं लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पैट कमिंस और उनकी टीम जबरदस्त वापसी करेगी और इस सीजन की ट्रॉफी को अपने नाम करेगी।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अभिषेक शर्मा फाइनल में भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने क्वालीफायर 2 में गेंदबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। अब आईपीएल 2024 के फाइनल में भी युवा खिलाड़ी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो को साझा करते हुए कहा कि, ‘अभिषेक शर्मा। मैं ट्रेविस हेड के साथ नहीं जा रहा हूं क्योंकि विरोधी टीम में मिचेल स्टार्क है। भले ही ट्रेविस हेड ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन मैं उनके साथ नहीं जाऊंगा। अभिषेक शर्मा ने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और फाइनल में भी युवा खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
पिछले मैच में अभिषेक लालची हो गए थे और इसी वजह से उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा था। हालांकि अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाई थी। कोलकाता के खिलाफ भी वो अपने इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखना चाहेंगे।’
सनराइजर्स हैदराबाद के और भी विकल्प को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा था। आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘दूसरा खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन है। उन्होंने इस सीजन में महत्वपूर्ण मुकाबलों में रन बनाए हैं। चाहे स्पिनर्स हो या तेज गेंदबाज उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। पिछले मैच में भी भले ही उन्होंने तेजी से रन ना बनाए हो लेकिन उनके अर्धशतक की वजह से ही सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
मैं पैट कमिंस का भी नाम लेना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन पर भी तमाम लोगों की निगाहें होंगी।’