Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आईपीएल में नीलामी में, सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को बड़ी कीमत पर खरीदने की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है।
गौरतलब है कि कमिंस को पिछले साल दिसंबर में दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकाॅर्ड 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके साथ ही वह आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास की नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। तो वहीं पहले नंबर पर उनके ही हमवतन खिलाड़ी मिचेल स्टार्क थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रूपए देकर अपने साथ जोड़ा था।
इरफान पठान ने पैट कमिंस को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि कि इरफान पठान ने पैट कमिंस को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा- मेरा मानना है कि पैट कमिंस ने अभी तक खुद को टी20 क्रिकेट में साबित नहीं किया है। आईपीएल के बारे में तो आप भूल ही जाइए, वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद को टी20 क्रिकेट में साबित नहीं कर पाए हैं।
इरफान ने आगे कहा- वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी नहीं करते हैं, तो इतनी बड़ी राशि मिलने पर सवालिया निशान खड़ा होता है। टी20 क्रिकेट में कमिंस के आंकड़े अच्छे नहीं है। हालांकि, जब आप उनपर इतनी बड़ी बोली लगाते हैं तो आप उन्हें कैसे बाहर बिठा सकते हैं।
इसके अलावा पठान ने आगामी आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा- फाइनल प्लेइंग इलेवन चुनने में उन्हें थोड़ी परेशान होगी, जोकि अच्छी बात है। विकल्प ना होने से बेहतर है कि सिरदर्द बना रहे। हैदराबाद के पास पिछली साल की तुलना में इस बार एक अलग टीम संयोजन है, जो मुझे लगता है कि एक बेहतर बदलाव है।