RCB Team (Photo Source: IPL Official Website)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया।
इस मैच में आरसीबी के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 83 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि उन्हें बाकी खिलाड़ियों से सपोर्ट नहीं मिला। विराट कोहली की पारी की वजह से आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 183 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभी तक आरसीबी ने इस सीजन में सिर्फ पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की है। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। आज हम आपको बताते हैं तीन महत्वपूर्ण बदलाव जो आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले करने बेहद जरूरी है अगर उन्हें अपनी विरोधी टीम को मात देनी है तो।
1- मिडिल ऑर्डर में आरसीबी को रजत पाटीदार को करना पड़ेगा रिप्लेस
Rajat Patidar (Pic Source-X)
आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार का प्रदर्शन अभी तक इस आईपीएल सीजन में काफी खराब रहा है। उन्होंने तीन मैच में सिर्फ 21 रन बनाए हैं। रजत पाटीदार में पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था जो 18 रन है।
रजत पाटीदार अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। आरसीबी को रजत पाटीदार की जगह सुयश प्रभुदेसाई या महिपाल लोमरोर को प्लेइंग XI में शामिल करना होगा। महिपाल लोमर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
2- यश दयाल की जगह आकाशदीप को प्लेइंग XI में करना चाहिए शामिल
Akash Deep (Photo Source: Twitter)
आरसीबी टीम मैनेजमेंट को यह बात अच्छी तरह से समझनी चाहिए कि अभी तक युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। तीन मैच में यश दयाल ने 97 रन लुटाए हैं जबकि सिर्फ तीन विकेट हासिल किए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी इस युवा खिलाड़ी की गेंदबाजी काफी खराब रही थी।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आकाशदीप भी उनके पास है जो अपनी बारी आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आकाशदीप को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में आरसीबी टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वो यश दयाल से बेहतर गेंदबाजी करने में सक्षम है।
3- अल्जारी जोसेफ को भी करना होगा रिप्लेस
Alzarri Joseph vs Shreyas Iyer ( Photo source : X / Twitter )
अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन भी अभी तक इस सीजन में काफी खराब रहा है। उन्होंने तीन मैच में 115 रन दिए हैं जबकि सिर्फ एक विकेट हासिल किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अल्जारी जोसेफ ने दो ओवर में 34 रन दिए थे।
आरसीबी के पास विल जैक्स और लॉकी फर्ग्यूसन का भी विकल्प है जो अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में भी है।