Mohit Sharma Hardik Pandya (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के लिए गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन रवींद्र जडेजा के शानदार बल्लेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर पांचवे आईपीएल खिताब पर कब्जा किया। DLS नियम के कारण चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था। CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी।
मोहित शर्मा ने ओवर की पहली चार गेंदे सही ठिकाने पर डाली थी। लेकिन अगली दो गेंदो पर कड़ा प्रहार कर जडेजा ने CSK को जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस के हार के बाद मोहित शर्मा अपने भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और वह हार के बाद काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फाइनल में मोहित शर्मा ने लिए 3 विकेट
मोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। पिछले सीजन मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े थे। लेकिन इस सीजन गुजरात टाइटंस ने मोहित शर्मा को ऑक्शन में खरीदा, और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
फाइनल में मोहित शर्मा ने 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। मोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन आखिरी दो गेंदों में 10 रन डिफेंड नहीं कर पाए। जिसके बाद मैदान में मोहित शर्मा काफी ज्यादा निराश नजर आए।
यहां देखें मोहित शर्मा का वो वीडियो-
Never really liked this man, for no reason.
But you showed immense maturity upon losing the match. Take a bow Hardik Pandya & Mohit Sharma.#CSKvGT #IPL2023Final pic.twitter.com/Q5LU7nFF3J
— Mohamed Aamir (@matrixheaded) May 29, 2023
मैच खत्म होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या मोहित शर्मा को दिलासा देते हुए भी नजर आए, क्योंकि मोहित शर्मा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। मोहित शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन के 17 मैचों में 8.17 की इकॉनमी से 28 विकेट अपने नाम किया और पर्पल कैप की लिस्ट में वो मोहम्मद शमी के बाद दूसरे नंबर पर रहे।
CSK बल्लेबाजों ने दिखाया शानदार खेल
चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत की थी। रूतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई थी। डेवॉन कॉनवे ने 47 रनों की पारी खेली। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया। अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदो में 27 वहीं अंबाती रायडू ने 8 गेंदो में 19 रनों की पारी खेली। शिवम दुबे ने 21 गेंदो में 32 और रवींद्र जडेजा ने 6 गेंदो में 15 रनों की नाबाद पारी खेली।