Harry Brook (Image Credit- Twitter)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) इस समय दुनिया के कुछ उभरते हुए क्रिकेटरों में शामिल हैं। तो वहीं ब्रूक ने अपनी प्रतिभा का लोहा टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में मनवाया है। हालांकि, उन्हें अभी खुद को वनडे क्रिकेट में साबित करना बाकी है।
तो वहीं आईपीएल के पिछले सीजन में उन्हें एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदाबाद ने 13.25 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि, इस सीजन वह सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के अलावा ज्यादा रन नहीं बना सके।
तो वहीं जब उन्होंने इस सीजन में शतक लगाया था तो ब्रूक ने कुछ ऐसा कह दिया जो काफी विवादास्पद रहा और ब्रूक के इस बयान ने खूब सुर्खियां भी बटोरी। ब्रूक ने केकेआर के खिलाफ शतक लगाने के बाद कहा था, यहां बहुत सारे ऐसे भारतीय फैन हैं जो कहेंगे कि आज मैंने अच्छा किया। लेकिन कुछ दिनों पहले वे मेरी बुराई कर रहे थे। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें चुप करा सका। दूसरी ओर, अब ब्रूक ने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया है।
हैरी ब्रूक ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में इस मसले को लेकर BBC स्पोर्ट्स पर कहा- मैं बेवकूफ था और मैंने वह बेवकूफी भरी बात कही। मैंने इक इंटरव्यू में ये बात कही जिसका मुझे अफसोस है।
भारत में जब आप होटल के कमरे में होते हैं तो आपके पास ज्यादा करने को कुछ नहीं हैं। तो उस समय मैंने इंस्टाग्राम और ट्विटर (अब एक्स) को स्क्राॅल करते हुए पाया कि कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं, जिन्हें आप देखना पसंद नहीं करते हैं।