BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2023 के फाइनल से पहले माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की मजेदार मेकओवर की क्लिप

#image_title

Michael Vaughan (Pic Source-Twitter)

आज यानी 28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाना है। तमाम लोग इस बेहतरीन फाइनल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो साझा की है जिसमें वो मेकओवर करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें, क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी थी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की। क्वालीफायर 2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराया और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

इस जबरदस्त फाइनल से पहले माइकल वॉन मुंबई में Shaving और हेड मसाज का लुफ्त उठा रहे हैं और उन्होंने इसी की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘सब तैयार है आज के #IPL फाइनल के लिए । इसके बाद मैं Wembley जाऊंगा Sky Bet League One Play-Off Final के लिए। अगर आप मुंबई में हैं तो दीनदयाल Ormiston रोड जरूर आइएगा।’

All ready for the #IPL final tonight .. then it’s straight to Wembley for the play off final .. #AllWednesday .. If you are ever in Mumbai please visit Deendayal on Ormiston road #Mumbai .. He is fantastic .. #India 💙🤍 pic.twitter.com/xko4cYPvPi

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 28, 2023

चेन्नई और गुजरात दोनों टीमें हैं तैयार

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की थी। अब इस सीजन का फाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच में खेला जाना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI काफी मजबूत है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को 4 बार अपने नाम किया है जबकि गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। वो इस टूर्नामेंट की गत विजेता हैं। दोनों टीमें इस जबरदस्त फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने मैदान पर उतरेंगे वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे।

Exit mobile version