BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2023 के फाइनल में सिर चढ़कर बोला धोनी का क्रेज, JioCinema ने व्यूअरशिप के तोड़े सभी रिकॉर्ड

#image_title

Chennai Super Kings (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। बता दें, इस फाइनल को देखने के लिए कई दर्शकों ने काफी परेशानियों का सामना किया।

जो लोग फाइनल मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हुए थे उन्होंने पूरी रात अहमदाबाद के रेलवे स्टेशन पर गुजारी वहीं जो क्रिकेट फैंस देर रात तक जगकर इस मुकाबले को IPL 2023 के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जिओसिनेमा (JioCinema) में देख रहे थे उन्होंने इसका खूब लुफ्त उठाया।

इसी के साथ जिओसिनेमा ने वर्ल्ड डिजिटल व्यूअरशिप का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बता दें, कुल 3.2 करोड़ लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच जिओसिनेमा पर एक साथ देखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का यह सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। भले ही धोनी इस फाइनल में पहली गेंद पर आउट हो गए हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने पांचवी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया।

JioCinema ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर डिजनी हॉटस्टार ने जुलाई 2019 में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उस सीजन में एक मुकाबले को 2.5 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था। हालांकि उस रिकॉर्ड को काफी समय तक तोड़ा नहीं जा सका लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में 3.2 करोड़ लोगों ने जिओसिनेमा में इस मैच का लुफ्त उठाया।

यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले 7 हफ्तों में 1,500 करोड़ से अधिक वीडियो देखे गए। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने थे और उन्होंने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की।

Exit mobile version