BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2023 के दौरान धोनी ने दी थी केएस भरत को जरुरी सलाह, विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

#image_title

KS Bharat And MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा। यह महामुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में होगा। हालांकि WTC Final के लिए टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा इसको लेकर संशय बना हुआ है। दरअसल ऋषभ पंत और केएल राहुल चोटिल होने के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह केएस भरत को मौका मिला है।

कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि टीम इंडिया के प्लेइंग XI में केएस भरत की जगह ईशान किशन को मौका देना चाहिए। वहीं हाल ही में ICC को दिए एक इंटरव्यू में केएस भरत ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा किया है।

बता दें केएस भरत ने खुलासा करते हुए कहा कि आईपीएल 2023 में उन्हें धोनी से काफी जरुरी टिप्स मिले हैं, जो उनकी परफॉरमेंस के लिए बेहतर साबित हो सकता है। साथ ही उनका कहना था कि, कीपिंग करने के लिए आपको काफी धैर्य की जरूरत होती है।

आपको कीपिंग करने के लिए इंटेंट और धैर्य की जरूरत होती है- केएस भरत 

बता दें केएस भरत ने कहा कि, धोनी से हुई बातचीत काफी अच्छी थी और मुझे उनसे काफी कुछ सिखने को मिला। आपको कीपिंग करने के लिए इंटेंट और धैर्य की जरूरत होती है क्योंकि कीपिंग एक कठिन काम है। टेस्ट मैच में आपको एक दिन में 90 ओवर कीपिंग करनी पड़ती है और इस दौरान आपको हर गेंद पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, ऐसे में आपको चुनौतियों को स्वीकार करने के साथ-साथ उसे गले लगाना होगा और टीम में योगदान देने के लिए आपको पूरे उत्साह के साथ आगे आना होगा। बता दें कई दिग्गजों का कहना है कि केएस भरत की जगह विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन को मौका देना चाहिए क्योंकि वह बेहतरीन फॉर्म में हैं।

Exit mobile version