BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL 2023: केकेआर का आईपीएल सीजन खत्म होने पर रिंकू सिंह ने लिखा भावुक संदेश कहा- अगली बार…

#image_title

Rinku Singh (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के जारी 16वें सीजन में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का कल 20 मई शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 1 रन से हारकर, टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बता दें कि टीम ने इस मैच में रिंकू सिंह की काबिलेतारीफ बल्लेबाजी के दम पर मैच को आखिरी गेंद तक ले गई, लेकिन वह मैच को अपने नाम नहीं कर सके।

बता दें कि ईडन गार्डन पर हुए इस मैच में लखनऊ से मिले 176 रनों का पीछा करते हुए केकेआर को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रनों की जरूरत होती है। तो वहीं स्ट्राइक पर मौजूद रिंकू एक बार फिर अपनी करामाती बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को आखिरी गेंद तक ले जाते हैं, पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि मैच में रिंकू ने 33 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेली और यह उनकी जारी टूर्नामेंट में पहली ऐसी पारी नहीं है। रिंकू इससे पहले चेन्नई और गुजरात के खिलाफ भी मैच विनिंग पारी खेल चुके थे। दूसरी ओर रिंकू सिंह की बल्लेबाजी को लेकर क्रिकेट जगत में भी खूब बातचीत हुई। तो वहीं आईपीएल 2023 में केकेआर का सफर खत्म होने पर रिंकू सिंह ने बड़ा ही भावुक संदेश फैंस के लिए लिखा है।

रिंकू ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि टूर्नामेंट के कुछ फोटो को शेयर करते वक्त रिंकू सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर बड़ा ही भावुक संदेश लिखा है। रिंकू ने कहा- इस शानदार और ना भूलने वाले सीजन के लिए आभार। इस तरह से हम टूर्नामेंट को समाप्त नहीं करना चाहते थे, लेकिन वास्तव में कोलकाता शहर और प्रशंसकों के आने और अपनी पूरी ताकत से समर्थन करने के लिए आभारी हैं। अगली बार तक, आमी केकेआर

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rinku 🧿 (@rinkukumar12)

आईपीएल 2023 में चमके रिंकू सिंह

दूसरी ओर आपको आईपीएल के जारी सीजन में रिंकू के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो उन्होंने 14 मैचों में 59.25 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149.53 का रहा। तो वहीं इस सीजन रिंकू के बल्ले से कुल 4 अर्धशतक भी निकले।

Exit mobile version