IPL 2018 को लेकर फैंस के बीच अलग ही तरह का उत्साह और रोमांच था। ऐसा इसलिए क्योंकि दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम वापसी कर रही थी। हालांकि बैन झेलने के बाद वापसी कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके दो साल के लंबे इंतजार को खिताब जीतकर यादगार बना दिया है।
IPL 2018 से जुड़ी कुछ रोचक बातें
पहली बार हुआ था DRS का इस्तेमाल
IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि टूर्नामेंट में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल किया गया। इस सीजन आईपीएल फैन पार्क भी लाया है, जिसमें एक बड़ी स्क्रीन पर मैच को दिखाया जाता और यह 19 राज्य के 36 शहरों में हुआ था। इस सीजन पहली बार मिड-सीजन ट्रांसफर भी हुआ, जिसमें पांच दिन के लिए अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए ट्रांसफर विंडो खुला। यह उन प्लेयर के लिए था जिन्होंने टूर्नामेंट के बीच तक दो मैच से ज्यादा ना खेले हो।
केएल राहुल ने जड़ा था इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक
IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल के 11वें सीजन में केएल राहुल के बल्ले से खूब रन निकले थे। इस सीजन उन्होंने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई थी। राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी थी, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। उनके इस सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
दो साल के बैन के बाद CSK और RR की हुई वापसी
IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)
दो साल का बैन झेलने के बाद 2018 में फिर से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में वापसी हुई। सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल बाद आईपीएल में वापसी पर खिताब जीतकर सबको चौंका दिया। वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी वापसी पर कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन एलिमिनेटर में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों का हार का सामना करना पड़ा।
चेपौक में सिर्फ एक मुकाबला खेल पाई थी CSK
IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)
उस साल कावेरी जल विवाद के कारण चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर सिर्फ एक मैच खेल पाई जो उनके फैंस के लिए काफी दुखी कर देने वाला था, लेकिन इस एक मैच ने ही फैंस का दिल जीत लिया। पानी को लेकर हुए विवाद के कारण चेन्नई के घरेलू मैचों को पुणे शिफ्ट कर दिया गया था।
IPL 2018 में किसने जीता था ऑरेंज कैप एंड पर्पल कैप
IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आईपीएल के 11वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 17 मैचों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाए थे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत ही हैदराबाद की टीम फाइनल तक पहुंच पाई थी और उनको ऑरेंज कैप मिला था।
पंजाब किंग्स के एंड्रयू टाय सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हर मैच में 4 ओवर डाले और बेहतरीन प्रदर्शन करके पर्पल कैप अपने नाम कर लिया।
IPL 2018: किसने जीता था उस सीजन खिताब?
IPL 2018 (Photo Source: X/Twitter)
उस सीजन के फाइनल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन (47) और यूसुफ पठान के नाबाद 45 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए।
इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाफ डुप्लेसी का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन उसके बाद शेन वॉटसन ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद से मैच छीन लिया। वॉटसन ने फाइनल में 53 गेंदों में शतक पूरा किया। वॉटसन 57 गेंद में 117 रन बनाकर नाबाद रहे और चेन्नई ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 181 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया और तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।