BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘IPL ललित मोदी का बच्चा था और उन्होंने इसे जन्म दिया’ पूर्व BCCI सेकेट्ररी ने दिया चौंकाने वाला बयान

IPL and Lalit Modi (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट प्रशासक और पूर्व बीसीसीआई सेकेट्ररी निरंजन शाह (Niranjan Shah) का बड़ा बयान सामना आया है। बता दें कि अपने एक बयान में निरंजन ने IPL को पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) का बच्चा करार दिया है।

गौरतलब है हाल में राजकोट स्थित क्रिकेट स्टेडियम को निरंजन शाह के सम्मान में नामकरण को लेकर उन्होंने खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई में ललित मोदी के योगदान और अपने पुराने समय को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है।

निरंजन शाह ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में आए बदलाव पर बात करते हुए निरंजन शाह ने रेवस्पोर्ट्स के हवाले से कहा- ललित (मोदी) ने जो किया है हम उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। फिलाहल क्या हो रहा है, मैं उसमें नहीं जाना चाहता। लेकिन आईपीएल शुरू करने में उनकी (ललित मोदी) भूमिका गेम चेंजर थी।

निरंजन शाह ने आगे कहा- आईपीएल का आयडिया ललित को तब आया, जब मैं बीसीसीआई का सेकेट्ररी था। हम सभी ने ललित का पूरी तरह से समर्थन किया। यह पूरी तरह से एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया थी, और उसे अपना काम करने की पूरी आजादी थी। आईपीएल उसका बच्चा था और उसने उसे जन्म दिया। उस समय हम नहीं जानते हैं कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए कितनी बड़ी सफलता थी। हम सभी जानते हैं कि इस बात का क्रेडिट ललित को जाता है।

तो वहीं आपको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बारे में बताएं तो टूर्नामेंट के अभी तक कुल 16 सफल सीजन खेले जा चुके हैं और हर एक सीजन के बाद आईपीएल की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। दूसरी ओर, अब टूर्नामेंट का 17वां सीजन खेले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही बता दें कि आईपीएल क्रिकेट जगत की सबसे महंगी टी20 लीग है, जिसमें दुनियाभर का हर कोई क्रिकेटर खेलना चाहता है।

Exit mobile version