Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेकेट्ररी जय शाह ने हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के इर्द-गिर्द चल रहे कई प्रमुख मुद्दों को लेकर बड़ा बयान दिया है। तो इस मुद्दे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का टीम इंडिया में सेलेक्शन सिर्फ आईपीएल प्रदर्शन सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहा है।
तो वहीं जय शाह का हार्दिक पांड्या को लेकर यह बयान उनके द्वारा बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद आया है। गौरतलब है कि हार्दिक को सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए में प्रोमोट किया गया है, जबकि आईपीएल को घरेलू क्रिकेट से ऊपर रखने वाले बेहतरीन क्रिकेटरों श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इसमें जगह नहीं मिली है।
दूसरी ओर, अब आईपीएल में हार्दिक पांड्या के फ्लाॅब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई सेकेट्ररी जय शाह ने कहा कि हार्दिक टीम इंडिया और हमारे लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण क्रिकेटर है, लेकिन अब उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट जैसे विजय हजारे ट्राॅफी और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में हिस्सा लेना होगा।
इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल में एक टेस्टिंग मामला है: जय शाह
साथ ही आईपीएल में जारी इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर जय शाह ने क्रिकबज के हवाले से कहा- इम्पैक्ट प्लेयर एक टेस्टिंग का मामला है। इस नए नियम के बाद दो और नए खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर हम फ्रेंचाइजी और शेयर होल्डर्स के साथ चर्चा जारी रखेंगे, लेकिन यह कोई फिक्स रूल नहीं है।
हालांकि, जब जय शाह से इस साल के अंत में आईसीसी अध्यक्ष पद की रेस में रहने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। साथ ही उन्होंने इस बात की ओर संकेत दिए हैं, इस बार वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड से बाहर आयोजित किया जा सकता है।