BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL में खेल रहे तेज गेंदबाजोंं पर भड़के Ambati Rayudu, कोचिंग पर उठाए बड़े सवाल

Ambati Rayudu (Image Credit- Instagram)

जब तक Ambati Rayudu 22 गज पर IPL खेल रहे थे, तब तक उन्होंने फैन्स का दिल खूब बार जीता था। वहीं इस बार भी इस खिलाड़ी की नई पारी फैन्स को पसंद आ रही है, दरअसल इस साल से Rayudu ने खास पारी का आगाज किया है और वो कमाल की कमेंट्री कर रहे हैं। जो काफी पसंद की जा रही है और इस बीच उन्होंने एक बड़ी बात बोल दी है।

RCB टीम की पोल खोल दी थी Ambati Rayudu

RCB टीम ने इस सीजन में भी फैन्स को अपने खेल काफी निराश किया है, साथ ही ये टीम लगातार मैच हारकर अंक तालिका के 10वें स्थान पर मौजूद है। इस बीच कुछ समय पहले ही Ambati Rayudu ने इस टीम को लेकर बड़ा बयान देते हुए, टीम का ट्रॉफी ना जीतने का कारण बताया था। Rayudu ने कहा था कि जब भी मैच में प्रेशर आता है, तो RCB के प्रमुख खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम चले जाते हैं आउट होकर और युवा खिलाड़ी मैच संभाल रहे होते है। आगे बोलते हुए रायडू ने कहा था कि- ऐसा 16 साल से हो रहा है और इसलिए टीम आज तक IPL नहीं जीत पाई है।

Ambati Rayudu का तेज गेंदबाजों पर फूट पड़ा गुस्सा

*IPL 2024 में हो रही तेज गेंदबाजी को लेकर Ambati Rayudu ने दिया बयान।
*Rayudu बोले- इस सीजन में तेज गेंदबाज काफी कम यॉर्कर गेंद डाल रहे हैं।
*नए गेंदबाजी कोच खुद यॉर्कर डालने में डरते थे, इसलिए खिलाड़ियों को मना करते हैं।
*Rayudu ने कहा कि यॉर्कर डालना काफी जरूरी है, वरना गेंदबाजों की पिटाई होगी।

तेज गेंदबाजों को लेकर Ambati Rayudu का बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

RCB को लेकर सुनते हैं इस पूर्व खिलाड़ी का बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

कौन-कौन है इस समय पर्पल कैप की रेस में?

इस समय IPL 2024 में पर्पल कैप राजस्थान टीम के स्पिनर युजी चहल के पास है, चहल ने 7 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए हैं। तो दूसरे नंबर पर 10 विकेटों के साथ बुमराह हैं, तीसरे पर दिल्ली टीम के खलील अहमद आ गए हैं और उनके खाते में भी 10 विकेट हैं।

Exit mobile version