BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL: पांच भारतीय युवा खिलाड़ी जो भविष्य में कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली युवा खिलाड़ी थे तब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

यही नहीं विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी पहली बार 2011 में की थी जबकि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का डेब्यू 2013 में किया था। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अच्छी कप्तानी की जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया।

इस समय भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें भी भविष्य में अपनी-अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

1- इशान किशन

Ishan Kishan of MI plays a shot. (Photo Source: Twitter)

इशान किशन ने U19 टीम की भी कप्तानी की हुई है और उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है। मुंबई इंडियंस की ओर से इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है।

भले ही आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा लेकिन भविष्य में इशान किशन भी अपनी टीम के लिए यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। उनके पास काबिलियत भी है और रोहित शर्मा से उन्हें कप्तानी के बारे में काफी चीजों के बारे में पता चल सकता है।

2- तिलक वर्मा

Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)

तिलक वर्मा का प्रदर्शन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से काफी अच्छा रहा है। जब मुंबई इंडियंस टीम आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी तब भी तिलक वर्मा ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी थी।

हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी के पास भविष्य में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करने की काबिलियत है। वो आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

3- रिंकू सिंह

Rinku Singh. (Photo Source: IPL/BCCI)

रिंकू सिंह के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 काफी अच्छा रहा था और उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन की वजह से ही रिंकू सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला।

रिंकू सिंह ने यह दिखाया है कि दबाव में भी वो काफी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं। भविष्य में रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।

4- ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad. (Image Source: BCCI-IPL)

ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। यही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस युवा खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है।

ऋतुराज गायकवाड़ बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में शतक भी जड़ा हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भविष्य में ऋतुराज को टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।

5- यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)

यशस्वी जायसवाल उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है और कई लोगों को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना दिया है। आईपीएल में भी इस युवा खिलाड़ी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

यशस्वी जायसवाल के पास टॉप ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। भले ही उनके पास इस समय कप्तानी करने का कोई भी अनुभव नहीं है लेकिन भविष्य में इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी यह युवा बल्लेबाज कर सकता है।

Exit mobile version