(Image Credit- Instagram)
IPL 2024 का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया है, जिसके बाद टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की खुशी देखने लायक थी। इस दौरान रिंकू अंग्रेजी में बात करने की कोशिश कर रहे थे, उसके बाद बस God’s Plan शब्द बोले जा रहे थे। इसी कड़ी में उनको एक नया वीडियो आया है, जिसमें रिंकू ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से वीडियो कॉल पर बात की है।
रिंकू सिंह को अब पूरा करना है अपना दूसरा सपना
जी हां, IPL की खिताबी जंग होने के बाद रिंकू सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ये बल्लेबाज अपने दो सपनों के बारे में बात कर रहा था। इस दौरान रिंकू ने कहा कि IPL ट्रॉफी उठाकर मेरा पहला सपना पूरा हो गया है, वहीं अब मेरा दूसरा सपना टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाना है। वैसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू आज रवाना होंगे, जहां वो रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।
रिंकू सिंह तो आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे भाई
*KKR टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह का नया वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
*नए वीडियो में रिंकू वीडियो कॉल पर Rishabh Pant से बात करते हुए आए नजर।
*इस दौरान रिंकू ने पंत को कहा कि मैं भी अमेरिका आ रहा हूं 28 तारीख को।
*साथ ही पंत भी दे रहे थे रिंकू को जीत की बधाई, देखने लायक था वो नजारा।
ये वीडियो वायरल हो रहा है अब रिंकू सिंह का
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
अय्यर नहीं छोड़ रहे IPL ट्रॉफी का साथ
View this post on Instagram
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
तीसरी बार खिताब जीता है KKR टीम ने
IPL इतिहास में अभी तक सबसे ज्यादा खिताब MI और CSK टीम ने जीते हैं, जहां ये दोनों टीमें अभी तक 5-5 खिताब जीत चुकी है। वहीं अब इन दोनों टीमों को टक्कर देने के लिए KKR टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, जहां कोलकाता टीम का ये तीसरा खिताब है। साल 2012 और 2014 के बाद टीम ने 2024 में अपना तीसरा खिताब जीता है। जिसके बाद ये टीम तीसरी सबसे सफल टीम बनी गई है लीग में, साथ ही तीनों बार गौतम गंभीर टीम के साथ थे।