आईपीएल 2024 के 30वें मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) का सामना एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं फैंस को इस मैदान पर एक रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
तो वहीं आज इस आर्टिकल में ऐसे तीन एक्टिव खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू दोनों ही टीमों के लिए क्रिकेट खेला है। आइए इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
3. केएल राहुल (KL Rahul)
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले केएल राहुल उन एक्टिव खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और राॅयल चैलैंजर्स बैंगलुरू के लिए क्रिकेट खेला है। बता दें कि कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए की थी।
लेकिन इसके बाद वे दो सालों तक हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन साल 2016 के ऑक्शन में एक बार फिर उनकी आरसीबी टीम में वापसी हो गई थी। इसके बाद राहुल पंजाब किंग्स के साथ जुड़े, जहां उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलकर सामने आया। पंजाब के लिए राहुल ने खेले गए 55 मैचों में 56.62 की औसत से 2548 रन बनाए थे।.
2. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)
Jaydev Unadkat. (Image Source: X)
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में केकेआर के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ की थी। तो वहीं इसके बाद वह आरसीबी टीम के साथ भी जुड़े। आरसीबी के लिए उनादकट ने 13 मैचों में 25.54 की औसत से कुल 13 विकेट हासिल किए थे।
तो वहीं आईपीएल के जारी सीजन में उनादकट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। यहां पर टीम के लिए उन्होंने 4 मैचों में कुल चार विकेट हासिल किए हैं। साथ ही अगर हैदराबाद को दूसरी बार आईपीएल टाइटल जीतना है तो उनादकट को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
1. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen)
Heinrich Klaasen, IPL 2024 (Photo Source X)
बता दें कि हेनरिक क्लासेन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2018 में राजस्थान राॅयल्स के लिए सीएसके के खिलाफ खेलते हुए की थी। तो वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पावरहिटिंग के लिए मशहूर क्लासेन आईपीएल के जारी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का अहम हिस्सा हैं।
साथ ही बता दें कि इससे पहले वह राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए भी खेल चुके हैं। बता दें कि क्लासेन आईपीएल के 12वें सीजन में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्हें सिर्फ 3 मैच ही खेलने का मौका मिला था, जिसमें वे सिर्फ 9 रन ही बना पाए थे।