Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर किसी स्टार से कम नहीं हैं, इसी लिस्ट में सबसे टॉप पर नाम आता है हार्दिक पांड्या का। ऑलराउंडर खिलाड़ी अपनी स्टालिश पोस्ट और कमाल की रील्स के लिए मशहूर है, साथ ही वो सोशल मीडिया पर दिन कुछ ना कुछ नया शेयर करते ही रहते हैं और इस बार कुछ ऐसा ही किया है उन्होंने।
फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं हार्दिक पांड्या
कमर में लगी चोट से पहले हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप खेलते थे, लेकिन अब वो वनडे और टी-20 क्रिकेट ही खेलते हैं टीम इंडिया से। हार्दिक ने टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2018 में खेला था।
हार्दिक पांड्या किसी हीरो से कम नहीं है भाई
*हार्दिक सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं धमाकेदार पोस्ट।
*इसी कड़ी में पांड्या ने अपनी कुछ नई तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*इस तस्वीरों में हार्दिक किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं।
*कुछ ही देर में इन तस्वीरों पर आ गए कई लाखों लाइक्स।
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया है हार्दिक पांड्या ने
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
हार्दिक की टीम इस बार भी पहुंची थी IPL फाइनल में
जी हां, साल 2022 में गुजरात टीम ने IPL में डेब्यू किया था और फाइनल में जगह बनाते हुए RR को हराकर खिताब अपने नाम किया था, इस साल भी हार्दिक की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन CSK के खिलाफ टीम हार गई।
IPL 2023 हारने के बाद पांड्या का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)