Skip to main content

ताजा खबर

IPL के हर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर डालें नजर-

IPL के हर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर डालें नजर-

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

टी20 क्रिकेट लीग के इतिहास में आईपीएल इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है। एक बार फिर से इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। 22 मार्च से इस मेगा टी20 लीग का आगाज होने जा रहा है। जिसके लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। आज हम आपको आईपीएल के हर एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के नाम बताएंगे-

एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली

आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े रन मशीन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड़ है। किंग कोहली के लिए साल 2016 का आईपीएल सीजन काफी जबरदस्त रहा था। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ने 2016 के सत्र में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 16 मैच की 16 पारियों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए। ये आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस दौरान कोहली ने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे।

इन बल्लेबाजों ने भी एक सीजन में 800 रनों का आंकड़ा किया है पार

युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त अपने करियर के गोल्डन फॉर्म से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया के इस उभरते सितारें ने आईपीएल में भी जमकर रन बनाया है। शुभमन गिल भी उन बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाए हो। उन्होंने 2023 के सत्र में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 17 मैच की 17 पारियों में करीब 60 की औसत से 890 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीजन 3 सेंचुरी और फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली थी।

इंग्लैंड के धमाकेदार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने भी एक बार आईपीएल के इतिहास में 800 का आंकड़ा पार किया है। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए रनों का अंबार लगाया है। जिसमें उन्होंने साल 2022 के सीजन में काफी रन बनाए। जोस बटलर ने उस पूरे सीजन में 17 मैच की 17 पारियों में 57.53 के औसत से 863 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल में विदेशी बल्लेबाजों में सबसे सफल खिलाड़ी माना जाता है। इस कंगारू बल्लेबाज ने इस लीग में खूब रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर का बल्ला आईपीएल 2016 में खूब चला था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 17 पारियों में वॉर्नर ने उस सीजन में 60.57 के कमाल के औसत से 848 रन बनाए। उन्होंने इन 17 पारियों में 9 अर्धशतक लगाए थे। वॉर्नर का नाम भी एक सीजन में 800 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार है।

आईपीएल के हर एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले (ऑरेंज कैप विजेता) बल्लेबाजों की लिस्ट-

  • 616 – शॉन मार्श (2008)
  • 572 – मैथ्यू हेडन (2009)
  • 618 – सचिन तेंदुलकर (2010)
  • 608 – क्रिस गेल (2011)
  • 733 – क्रिस गेल (2012)
  • 733 – माइकल हसी (2013)
  • 660 – रॉबिन उथप्पा (2014)
  • 562 – डेविड वार्नर (2015)
  • 973 – विराट कोहली (2016)
  • 641 – डेविड वार्नर (2017)
  • 735 – केन विलियमसन (2018)
  • 692 – डेविड वार्नर (2019)
  • 670 – केएल राहुल (2020)
  • 635 – रुतुराज गायकवाड़ (2021)
  • 863 – जोस बटलर (2022)
  • 890 – शुभमन गिल (2023)
  • 741 – विराट कोहली (2024)

আরো ताजा खबर

ENG vs SA 2nd ODI: SA ने ENG को 5 रन से हराया, वनडे सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

ENG vs SA 2nd ODI: Matthew Breetzke (image via X)दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को लॉर्ड्स में इंग्लैंड को सिर्फ पांच रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस जीत...

5 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. मैथ्यू ब्रीट्जके के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर वनडे सीरीज जीती मैथ्यू ब्रीट्जके वनडे इतिहास में...

SM Trends: 4 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via getty) भारत के महानतम स्पिनरों में से एक अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल...

4 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via getty) 1. अमित मिश्रा ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की भारतीय अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास...