Lalit Modi. (Photo Source: Twitter)
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का आयडिया बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) के ही दिमाग की खोज थी। लेकिन टूर्नामेंट के पहले तीन सीजनों के बाद ही उन्हें देश छोड़कर विदेश जाना पड़ा था। मई 2010 में ललित ने देश छोड़ दिया था।
दूसरी ओर, अब आईपीएल के पहले चेयरमैन ने आईपीएल, क्रिकेट और भारत छोड़ने के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ललित मोदी ने बताया है कि उन्होंने किस वजह से भारत छोड़ा और उन्हें अंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम से क्या खतरा था।
ललित मोदी ने दिया चौंकाने वाला बयान
बता दें कि हाल में ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पाॅडकास्टर Raj Shamani के शो ‘Figuring Out’ पर ललित मोदी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस शो में उन्होंने बताया है कि उन्हें अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से जान का खतरा था, इस वजह से उन्हें देश छोड़ना पड़ा था।
इस शो में ललित मोदी ने कहा- मैंने देश छोड़ दिया, जब मुझे जान से मारने की धमकी मिली थी। जब मैं एयरपोर्ट पहुंचा, तो मैंने देखा कि पुलिस कमिश्वनर हिमांशु रॉय मेरा इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा, हम अब तुम्हारी सुरक्षा नहीं कर सकते। यह आपके जीवन पर असर डालेगा। हम केवल अगले 12 घंटों तक आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। वे केवल एयरपोर्ट से मुंबई में फोर सीजन्स होटल तक मेरी सुरक्षा कर सकते थे।
मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- दाऊद इब्राहिम मेरे पीछे था, क्योंकि वे मैच फिक्सिंग कर रहे थे और मेरे लिए मैच फिक्सिंग का कोई प्लान नहीं था। मेरे लिए एंटी करप्शन बहुत बड़ी चीज और खेल की अखंडता बेहद महत्वपूर्ण थी।
इसके बाद दाऊद इब्राहिम ने कई जगहों पर मुझ पर रणनीतिक साजिशें की, जिसका दस्तावेजीकरण किया गया है। ये केवल खोखली धमकियाँ नहीं थीं, ये वास्तविक, जीवन-घातक प्रयास थे जो मेरे जीवन को समाप्त कर सकते थे। लेकिन मैं अपने सिद्धांतों पर अटल रहा था।