
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: BCCI/IPL)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक फैन-एंगेजमेंट इवेंट के दौरान आईपीएल के अपने प्रबल विरोधी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मजेदार तंज कसा। जब इवेंट में गायकवाड़ को माइक में खराबी का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि शायद RCB के किसी फैन का हाथ हो सकता है।
बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं इस धाकड़ खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। हालांकि आगामी सीजन में इस धमाकेदार खिलाड़ी को जबरदस्त बल्लेबाजी और कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा ही रोमांचक मुकाबले खेले जाते हैं। आगामी सीजन में भी तमाम फैंस को कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि गायकवाड़ स्टेज पर माइक पकड़े हुए खड़े हुए हैं। गलती से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का माइक बंद हो जाता है। इसके बाद प्रजेंटर कहता है, “आप रुतुराज का माइक कैसे बंद कर सकते हैं?” इसके जवाब में गायकवाड़ मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “हो सकता है आरसीबी से कोई हो।’
यह रही वीडियो:
He has taken these RCB related incidents personally which has happened after 18th May🥶🥶..
He’s gonna cook this IPL..
Mark my words 💥💥 pic.twitter.com/3ZZDls3oeE— Mahi Way (@NamahShivaay108) December 19, 2024
आईपीएल 2024 में ऋतुराज गायकवाड़ का कप्तान के रूप में रिकॉर्ड
कप्तान के रूप में गायकवाड़ का पहला सीजन अच्छा नहीं गुजरा था। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर रही थी। टीम ने 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी और 7 गंवाए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की बात की जाए तो उनके लिए पिछला सीजन जबरदस्त रहा था। टीम की शुरुआत तो काफी खराब तरीके से हुई थी लेकिन उन्होंने लगातार मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। हालांकि प्लेऑफ में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

