Skip to main content

ताजा खबर

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सफलता को देखते हुए कई देशों ने इसकी कॉपी करते हुए अपनी टी20 लीग शुरू की है। वर्तमान में दुनिया भर में टी20 लीग का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी अलग-अलग देशों के खिलाड़ी खेलते हैं। आइए जानें दुनिया की कुछ चुनिंदा और मशहूर लीगों के बारे में जिन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त है और जो आईपीएल की सफलता के बाद शुरू हुई है।-

Here’s the list of T20 leagues that started around the world due to the success of the IPL

यहां देखें उन टी20 लीगों की लिस्ट जो आईपीएल की सफलता के कारण दुनिया भर में शुरू हुई

1. बिग बैश लीग (Big Bash League (BBL)

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

BBL 2024 Final Sydney Sixers vs Brisbane Heat (Image Credit- Twitter X)

बिग बैश लीग (बीबीएल) ऑस्ट्रेलिया की T20 क्रिकेट लीग है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2011 में आठ फ्रेंचाइजी के साथ इस लीग की शुरुआत की थी। इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर और दुनिया के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग लेते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला बिग बैश लीग की भी मेजबानी करता है। यह टूर्नामेंट भी आईपीएल (IPL) की तरह ही खेला जाता है।

दिसंबर से फरवरी के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट, होबार्ट हरिकेन्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी सिक्सर्स, सिडनी थंडर हिस्सा लेते हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स के पास सबसे अधिक 3 खिताब हैं। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 450,000 अमेरिकी डॉलर दिया जाता है।

2. पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League (PSL)

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

Multan Sultans PSL 2021. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) पाकिस्तान की T20 क्रिकेट लीग है। लीग 9 सितंबर 2015 को पांच टीमों के साथ लाहौर में शुरू किया गया था। अब टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल हैं। आईपीएल में पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेले थे, लेकिन दोनों देशों के बीच रिश्तों में आई खटास के कारण पाकिस्तान के लिए आईपीएल के दरवाजे बंद हो गए. जिसके बाद पीएसएल की शुरुआत हुई।

इस टूर्नामेंट में इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीमें हिस्सा लेती है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस साल पीएसएल का खिताब जीता है।

3. कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League (CPL T20)

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

 

Saint Kitts & Nevis Patriots. (Photo by Randy Brooks – CPL T20/Getty Images)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) वेस्टइंडीज की एक टी-20 क्रिकेट लीग है। यह लीग साल 2013 में शुरू हुआ था। यह टूर्नामेंट हीरो मोटोकॉर्प द्वारा प्रायोजित है और इस टूर्नामेंट का शीर्षक हीरो सीपीएल है। यह टूर्नामेंट छह टीमों के बीच खेला जाता है, जिनके नाम- जमैका तल्लावाह, सेंट लूसिया किंग्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, बारबाडोस रॉयल्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, गुयाना अमेजन वॉरियर्स है।

अरबपति एलन स्टैनफोर्ड ने 2006 में स्टैनफोर्ड टी-20 लीग की शुरुआत की थी। लेकिन स्टैनफोर्ड को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। फिर बाद में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड खुद आगे आया और आईपीएल की तर्ज पर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

4. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League (BPL T20)

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

BPL (Photo Source: X)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग एक पेशेवर क्रिकेट लीग है जिसमें सात फ्रेंचाइजी हिस्सा लेती है। इंडियन प्रीमियर लीग को देखते हुए बांग्लादेश बोर्ड ने साल 2012 में इस टूर्नामेंट की शुरूआत की थी। BPL बांग्लादेश की तीन पेशेवर क्रिकेट लीगों में से एक है।

चटोग्राम चैलेंजर्स, कुमिला वॉरियर्स, ढाका प्लाटून, खुलना टाइगर्स, राजशाही रॉयल्स, रंगपुर रेंजर्स, सिलहट थंडर सात टीमें इस लीग में खेलती हैं। ढाका प्लाटून ने सबसे अधिक बार यह खिताब जीता है। मैच फिक्सिंग कांड ने लीग की छवि को नुकसान पहुंचाया था लेकिन यह लीग अभी भी खेली जाती है।

5. लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League (LPL T20)

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

LPL (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2011 में की थी लेकिन यह टूर्नामेंट 2012 में शुरू हुआ था। साल 2013 और 2014 में प्रायोजकों के हटने के बाद लीग को रद्द करना पड़ा था। लीग को 2018 में शुरू करने का इरादा था, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट द्वारा इसे बार-बार स्थगित किया गया था। लीग को लंका प्रीमियर लीग के नए नाम से लॉन्च किया गया था और इस लीग के मैच साल 2020 में खेले गए थे जब कोविड का संकट सिर पर था।

साल 2023 तक, टूर्नामेंट के चार सीजन हो चुके हैं। कोलंबो स्ट्राइकर्स, दांबुला औरा, गॉल मार्वल्स, जाफना किंग्स, बी-लव कैंडी टीमें लीग में खेलती है। साल 2023 का खिताब वानिंदु हसरंगा के नेतृत्व वाली टीम बी-लव कैंडी ने जीता था।

6. साउथ अफ्रीका टी-20 लीग (SA20)

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

SA20 2024 (Photo Source: X/Twitter)

SA20 दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली एक घरेलू T20 क्रिकेट लीग है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2018 में की थी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने 2017 में फ्रेंचाइजी T20 ग्लोबल लीग की स्थापना की। प्रसारण अनुबंध और प्रायोजकों की कमी के कारण पहला सीजन एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। जून 2018 में, इसे मंजी सुपर लीग द्वारा प्रतिस्थापित किया गया, जिसमें 6 क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के स्वामित्व वाली टीमें शामिल थीं। यह लीग भी सफल नहीं रही।

इसके बाद SA20 की स्थापना क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा 2022 में अफ्रीका क्रिकेट डेवलपमेंट लिमिटेड के माध्यम से की गई थी। इस लीग का पहला मैच 2023 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में एमआई केप टाउन, डरबन सुपर जाइंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीमें भाग ले रही हैं। एडन मार्करम के नेतृत्व में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगातार दो वर्षों तक टूर्नामेंट जीता है। इस टूर्नामेंट में IPL के स्वामित्व वाली टीमें भी शामिल हैं।

7. चैंपियंस लीग टी-20 (Champions League Twenty20 (CLT20)

IPL की देखादेखी से दुनिया भर में शुरू हुई थी यह 7 टी20 लीग, एक पर फिक्सिंग के आरोप तो दूसरा हमेशा के लिए हुआ बंद

BCCI, CA and CSA decide to scrap off CLT20. (Photo Source: BCCI)

बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट खेलने के लिए एक साथ आए थे। पहला सीजन 2008 में खेला जाना था, लेकिन भारत में 26/11 के आतंकवादी हमलों के कारण यह टूर्नामेंट 2009 में खेला गया था। यह टूर्नामेंट 2008 से 2014 तक खेला गया था।

बाद में कम उपस्थिति, प्रायोजकों की कमी और अन्य देशों के खिलाड़ियों की कमी के कारण टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने जीता था।

আরো ताजा खबर

युजवेंद्र चहल के आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद हरभजन सिंह ने लिए खिलाड़ी से लिए मजे कहा- कंगारू भी तेरी….

Harbhajan Singh and Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए इस समय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। तो...

ZIM vs PAK: पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में एक बार फिर हुई थू-थू, जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में 80 रनों से हराया

Zimbabwe vs Pakistan, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। तो वहीं आज 24 नवंबर, रविवार से जिम्बाब्वे...

IPL 2025: मैं शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं: जोस बटलर

Jos Buttler (Photo Source: Getty Images)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल किया है।...

IPL 2025: ईशान किशन पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बहाया करोड़ों पैसा, काव्या मारन हुई खुश

IPL 2025, Auction: Ishan Kishan & Kavya Maran (Photo Source: X)भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑक्शन...