BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL की चमचमाती ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? जानिए यहां

IPL की चमचमाती ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? जानिए यहां

IPL की चमचमाती ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? जानिए यहां

IPL Trophy (Image Credit- Twitter)

आईपीएल का 17वां सीजन सफलतापूर्वक 26 मई को खत्म हुआ। 22 मई से 26 मई तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले गए और अंत में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) विनर बनकर सामने आई। दो महीने तक चले इस टूर्नामेंट में फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और प्लेयर्स ने उनका खूब मनोरंजन किया।

हर साल फैंस अपनी पसंदीदा टीम को ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं। जिसके लिए 10 टीमें तकरीबन 2 महीने से भी अधिक समय तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ती हैं और इस दौरान फैंस का जमकर मनोरंजन होता है। लेकिन जिस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए इनके बीच जंग होती है वो भी बेहद खास है। इस ट्रॉफी पर एक खास संदेश लिखा होता है।

यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति

आईपीएल ने पिछले 17 साल में कई युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मंच दिया। एक ऐसा मंच जहां दुनिया भर के खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर अपना दम दिखाया और ना जाने इनमें से कितने एक खोज के रूप में सामने आए। भारतीय क्रिकेट टीम को भी कई खिलाड़ी इसी टूर्नामेंट के जरिए मिले।

आईपीएल की गोल्डन ट्रॉफी पर भी इसी बात को संस्कृत में गोदा गया है। इस पर अंग्रेजी शब्दों में लिखा है- ‘यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति’ (Yatra Pratibha Avsara Prapnotihi)। जिसका मतलब होता है- जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है या फिर जहां प्रतिभा अवसर प्राप्त करती है। यही वाक्य आईपीएल का मोटो है।

यह बात आईपीएल के साथ ठीक बैठती है, क्योंकि यह टूर्नामेंट दुनिया भर के उन ढेरों युवाओं को एक मंच देता है जहां वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो, जो आगे चलकर अपने-अपने देश का नाम रौशन करते हैं, और क्रिकेट जगत में बड़ा नाम करते हैं।

Exit mobile version