IPL 2024 Auction (Image Credit- Twitter)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने हाल के समय में काफी विकास किया है। इसकी लोकप्रियता ने इसे विश्व में सबसे महंगी क्रिकेट लीग भी बना दिया है। दूसरी ओर, पिछले साल के मुकाबले आईपीएल ने 2023 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। गौरतलब है कि साल 2022 में आईपीएल का बाजार मूल्य 87000 करोड़ रुपए था, जो साल 2023 में बढ़कर 92500 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
साथ ही आईपीएल के बाजार मूल्य को आईपीएल के ब्राॅडकास्टिंग राइट्स ने भी प्रभावित किया है। इसके अलावा 2022 में आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपर जायंट्स व गुजरात टाइटंस) के आने से भी आईपीएल का मार्केट बढ़ा है। गौरतलब है कि लखनऊ ने फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए 7,090 करोड़ खर्च किए गए, तो गुजरात ने 5,625 करोड़ खर्च किए।
बता दें कि आईपीएल के मार्केट में इस वृद्धि को D&P India Advisory Services LLP कंपनी की एक रिपोर्ट की स्टडी में बताया गया है। साथ ही 410-450 मिलियन डाॅलर के साथ मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 की मोस्ट वैल्यूएबल फ्रेंचाइजी है।
BCCI ने IPL मीडिया राइट्स से की थी रिकाॅर्डतोड़ कमाई
आपको बता दें कि आईपीएल के 2023-27 के लिए मीडिया राइट्स (टीवी और डिजीटल) से बीसीसीआई ने कुल 48390 करोड रूपए कमाए थे। तो वहीं इस साइकल के डिजीटल राइट्स को वायकाम 18 ने 20500 करोड़ रुपए में खरीदे थे। साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन इस साल दिसंबर में हो सकते हैं। तो वहीं अगर ऐसे ही आईपीएल की लोकप्रियता में वृद्धि होती रही तो यह एक दिन वर्ल्ड कप की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग भी बन सकती है।
ये भी पढ़ें- Mohammed Shami को पत्नी Haseen Jahan के साथ घरेलू हिंसा के केस में मिली जमानत