BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL ऑक्शन में क्यूट Preity Zinta को देख, फैन्स का दिल हुआ गार्डन-गार्डन

IPL ऑक्शन में क्यूट Preity Zinta को देख, फैन्स का दिल हुआ गार्डन-गार्डन

#image_title

Preity Zinta (Image Credit- instagram)

IPL 2024 को लेकर इस समय खिलाड़ियों का ऑक्शन हो रहा है, जहां दुबई में जारी ऑक्शन में देसी से लेकर विदेशी खिलाड़ियों पर अचानक करोड़ों की बारिश हो रही है। साथ ही ऑक्शन में कई रिकॉर्ड भी टूटे हैं, वहीं इस दौरान पंजाब टीम की C0-Owner Preity Zinta भी वहां मौजूद हैं।

पंजाब टीम ने भारतीय टीम के गेंदबाज पर लगाई करोड़ों की रकम

इस समय पंजाब की टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है, जिन्हें करोड़ों की रकम में टीम ने खरीदा था। वहीं अब इस टीम ने भारत से खेल चुके तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जहां इस टीम ने हर्षल पटेल को खरीदा है और हर्षल के लिए टीम ने कुल 11 करोड़ 75 लाख की रकम खर्च की है।

Preity Zinta आज भी पहले की तरह क्यूट लगती हैं

*इस बार का IPL ऑक्शन हो रहा है दुबई में, टूटे कई सारे रिकॉर्ड।
*इस दौरान पंजाब टीम की C0-Owner Preity Zinta भी वहां मौजूद हैं।
*जिनकी तस्वीरें अब हो ही है सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही वायरल।
*बॉलीवुड की ये अभिनेत्री आज भी लगती है पहले जैसे ही खूबसूरत।

IPL ऑक्शन के दौरान Preity Zinta की तस्वीर

Preity Zinta (Image Credit- instagram)

हर्षल पटेल का बयान आया सामने

View this post on Instagram

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

IPL ऑक्शन में दिन बन गया ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों का

दूसरी ओर इस बार के IPL  मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो रही है, जहां इस टीम के 3 प्रमुख खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हो रही है। जहां वर्ल्ड कप फाइनल में बड़ी पारी खेलने वाले  Travis Head को SRH टीम ने 6 करोड़ 80 लाख में खरीदा है, तो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करने वाले Pat Cummins भी SRH टीम से खेलेंगे और उन्हें इस टीम ने 20 करोड़ 50 लाख में अपने नाम किया है। वहीं इन दोनों खिलाड़ी के दोस्त यानी की Mitchell Starc ने इस बार IPL इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जहां Starc के लिए KKR टीम ने 24 करोड़ 75 लाख की रकम खर्च कर डाली है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version