Skip to main content

ताजा खबर

IPL इतिहास के टॉप-5 सर्वोच्च टोटल पर डालें नजर, तीन बार है इस टीम का नाम

IPL इतिहास के टॉप-5 सर्वोच्च टोटल पर डालें नजर, तीन बार है इस टीम का नाम

Travis Head & Abhishek Sharma (Photo Source: IPL Official Website)

आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। इस बहुचर्चित लीग में हाई-स्कोरिंग मुकाबले अब आम बात हो गई है, क्योंकि सभी टीमों के पास एक से बढ़कर पावरहिटर मौजूद हैं।

आईपीएल 2024 एक रिकॉर्डतोड़ सीजन साबित हुआ था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच ने लीग के इतिहास के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 का टोटल बनाया, जो आईपीएल इतिहास का हाईएस्ट टीम टोटल बन गया। आईपीएल 2025 में भी यह रिकॉर्ड टूटता हुआ नजर आ सकता है। इस बीच, आइए आपको इस कैश-रिच लीग में अब तक के सबसे ज्यादा टीम स्कोर के बारे में बताते हैं-

आईपीएल इतिहास के टॉप-5 हाईएस्ट टीम टोटल-

1. सनराइजर्स हैदराबाद (3 विकेट पर 287 रन) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2024

ट्रैविस हेड ने 39 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा था। हेड के शतक (41 गेंदों पर 102 रन), हेनरिक क्लासेन (31 गेंदों पर 67 रन) के अर्धशतक और एडेन मार्करम (17 गेंदों पर 32* रन) और अब्दुल समद (10 गेंदों पर 37* रन) की तेज पारी की बदौलत SRH ने 20 ओवर में 287/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह टी20 क्रिकेट में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

2. सनराइजर्स हैदराबाद (3 विकेट पर 277 रन) बनाम मुंबई इंडियंस, 2024

ट्रैविस हेड ने टीम को शानदार शुरुआत दी और सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया। वे 24 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर, अभिषेक ने सिर्फ 16 गेंदों पर अर्धशतक बनाया और सिर्फ 23 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर 80 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे। मार्करम ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स (7 विकेट पर 272 रन) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024

सुनील नारायण ने 39 गेंदों पर 85 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें सात चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। इनके अलावा, अंगकृष रघुवंशी (27 गेंदों पर 54 रन), आंद्रे रसेल (19 गेंदों पर 41 रन) और रिंकू सिंह (8 गेंदों पर 26 रन) का ने भी विस्फोटक पारियां खेली, जिन्होंने केकेआर को 20 ओवरों में 272/7 के स्कोर तक पहुंचाया।

4. सनराइजर्स हैदराबाद (7 विकेट पर 266 रन) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2024

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंदों पर 131 रन जोड़े। इस जोड़ी ने पहले छह ओवरों में 125 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास का हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर बनाया। अभिषेक ने 12 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 46 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 11 चौकों और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। शाहबाज अहमद ने भी नाबाद अर्धशतक (29 गेंदों पर 59*) बनाया, जिससे SRH ने 20 ओवरों में 266/7 का आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।

5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (5 विकेट पर 263 रन) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013 

क्रिस गेल ने इसी मुकाबले में अब तक का सबसे तेज टी20 शतक बनाया, जो आज तक कायम है। उन्होंने मात्र 30 गेंदों में शतक पूरा किया था। उन्होंने 66 गेंदों में 175 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, एबी डिविलियर्स ने 8 गेंदों में 31 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया।

आईपीएल इतिहास के सर्वोच्च टीम स्कोर- 

सनराइजर्स हैदराबाद 287/3 RCB बेंगलुरु 15-अप्रैल-24
सनराइजर्स हैदराबाद 277/3 MI हैदराबाद 27-मार्च-24
कोलकाता नाइट राइडर्स 272/7 DC विशाखापत्तनम 03-अप्रैल-24
266/7 DC दिल्ली 20-अप्रैल-24
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 263/5 PWI बेंगलुरु 23-अप्रैल-13

আরো ताजा खबर

दोस्तों की तरह साथ में Chill करते हैं ऋषभ पंत और संजीव गोयनका, आप खुद देख लो ये नजारा

Rishabh Pant and Sanjiv Goenka (Image Credit-Instagram)इस IPL सीजन में ऋषभ पंत और LSG टीम के मालिक संजीव गोयनका के कई वीडियो सामने आए हैं , जिसमें जीत के बाद...

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर ने पूरी की अनोखी सेंचुरी, LSG मेंटोर जहीर खान से स्पेशल जर्सी मिलने के बाद इमोशनल हुआ गेंदबाज

Shardul Thakur (Photo Source: X)आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में 8 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं। इस...

बला की खूबसूरत है शिखर धवन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, दोनों फिर से साथ में हुए स्पॉट

Sophie Shine And Shikhar Dhawan (Image Credit-Instagram)भले ही शिखर धवन अब इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL नहीं खेलते हैं, लेकिन उसके बाद भी ये पूर्व धाकड़ बल्लेबाज लगातार खबरों में बना...

‘क्या RCB नई CSK है?’ बेंगलुरू की मुंबई पर ऐतिहासिक जीत के बाद अंबाती रायुडू का बड़ा बयान 

MI vs RCB (Image Credit- Twitter X) भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने हाल में ही राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐतिहासिक...