BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

IPL टीम मालिकों की नजरों में James Anderson कुछ नहीं है, Mega Auction में हुई गेंदबाज की गजब बेइज्जती

James Anderson (Image Credit- Instagram)

इस बार हुए IPL Mega Auction में कई बड़े नाम शामिल थे, जिनपर पानी की तरह टीमों ने पैसा बहाया। पंत से लेकर अय्यर और चहल ने नए रिकॉर्ड बनाए। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज James Anderson ने मेगा ऑक्शन में पहली बार अपना नाम डालकर, काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी और आखिर में इस खिलाड़ी को सिर्फ निराश हाथ लगी है।

IPL Mega Auction में बना एक नया रिकॉर्ड

दूसरी ओर इस बार के IPL Mega Auction में एक नया रिकॉर्ड बना है, जहां 13 साल के Vaibhav Suryavanshi को ऑक्शन में राजस्थान टीम ने अपने नाम किया है। RR टीम ने इस खिलाड़ी को 1 करोड़ 10 लाख की रकम में अपने नाम किया है, वहीं अब Vaibhav की उम्र को लेकर नई बहस शुरू हो गई है और कुछ फैन्स के अनुसार वैभव 13 साल के नहीं है।

IPL Mega Auction में हुई James Anderson की गजब बेइज्जती

*IPL के Mega Auction में दिग्गज James Anderson को निराशा हाथ लगी है।
*दूसरे दिन मेगा ऑक्शन के दौरान अनुभवी एंडरसन का नाम लिया ही नहीं गया।
*टीम मालिकों ने दूसरे दिन 557 खिलाड़ियों में से चुने थे सिर्फ 143 खिलाड़ियों के नाम।
*लिस्ट में नहीं थे एंडरसन, जिसके चलते ऑक्शन में नजर नहीं आया उनका नाम।

राहुल द्रविड़ क्या बाले IPL Mega Auction के बाद?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

इस बार सभी भारतीय खिलाड़ी हुए हैं जमकर मालामाल

जी हां, IPL मेगा ऑक्शन में इस बार भारतीय खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीदा गया है, जिसे देख फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं। जहां पंत को रिकॉर्ड रकम 27 करोड़ में खरीदा गया है, तो श्रेयस अय्यर को पंजाब टीम ने 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा और वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23 करोड़ से ज्यादा दिए हैं। वहीं अर्शदीप के अलावा चहल को 18-18 करोड़ में खरीदा गया है, साथ ही केएल राहुल को दिल्ली टीम ने 14 करोड़ में अपने नाम किया है। तो दीपक चाहर को 9 करोड़ से ज्यादा और भुवी को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा गया है।

एक नजर डालते हैं इस सोशल मीडिया पोस्ट पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

Exit mobile version